Advertisement
50 फीसदी लाभुकों तक ही पहुंचा लाभ
मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना रांची : रांची जिले में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के तहत अब तक 50 फीसदी लाभुकों को ही इसका लाभ मिल सका है. जबकि, वर्ष 2014-15 में 5,777 का लक्ष्य रखा गया. पर अब तक 2305 लाभुकों को ही लाभ मिल पाया है. जनवरी तक के आंकड़े बताते हैं कि जिले […]
मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना
रांची : रांची जिले में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के तहत अब तक 50 फीसदी लाभुकों को ही इसका लाभ मिल सका है. जबकि, वर्ष 2014-15 में 5,777 का लक्ष्य रखा गया. पर अब तक 2305 लाभुकों को ही लाभ मिल पाया है. जनवरी तक के आंकड़े बताते हैं कि जिले के विभिन्न प्रखंडों से 616 आवेदन जिला मुख्यालय को प्राप्त हुए हैं.
इस योजना के लिए सरकार ने 1.55 करोड़ रुपये आवंटित भी कर दिये हैं. लगभग 6 करोड़ रुपये अब भी बचे हुए हैं. बताया जाता है कि कई प्रखंडों में इस योजना को लेकर अधिकारी रुचि नहीं दिखा रहे हैं. सदर रांची व चान्हो से जिला मुख्यालय को 100 से अधिक आवेदन मिले हैं. सदर की भी स्थिति खराब है. यहां स्वीकृत लाभुकों की संख्या 504 है, पर आवेदन मात्र 151 ही आये हैं. वहीं कुछ प्रखंड ऐसे भी हैं जहां से 10 आवेदन भी प्राप्त नहीं हुए हैं. सिल्ली व बुंडू से मात्र सात-सात आवेदन ही आये हैं. जबकि, स्वीकृत लाभुकों की संख्या आवेदनों की संख्या से कहीं ज्यादा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement