Advertisement
जमीन विवाद में दर्ज हुआ रंगदारी मांगने का मामला
रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी मंसूर आलम ने पुदांग ओपी क्षेत्र स्थित एक जमीन के विवाद में पुदांग ओपी में अपने विरोधियों के खिलाफ 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने और मारपीट कर लूटपाट करने का मामला दर्ज कराया है. लेकिन हटिया डीएसपी निशा मुमरू ने जांच के दौरान शिकायतकर्ता के झूठ को पकड़ लिया. डीएसपी […]
रांची: हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र निवासी मंसूर आलम ने पुदांग ओपी क्षेत्र स्थित एक जमीन के विवाद में पुदांग ओपी में अपने विरोधियों के खिलाफ 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने और मारपीट कर लूटपाट करने का मामला दर्ज कराया है. लेकिन हटिया डीएसपी निशा मुमरू ने जांच के दौरान शिकायतकर्ता के झूठ को पकड़ लिया. डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि मंसूर आलम ने प्राथमिकी गत 17 अक्तूबर, 2014 को दर्ज करायी थी. लेकिन जब उससे घटना की तिथि और समय के संबंध में पूछताछ की गयी. तब शिकायतकर्ता कुछ नहीं बता सका.
जिस जमीन को लेकर विवाद है, वह जमीन देव कुंवर देवी की है. लेकिन मामले में शिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष के लोग दो अलग-अलग देव कुंवर देवी को पुलिस के पास लेकर आते हैं.
जिनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ : बिरसा मुंडा, संजय साहू, उद्दीन अंसारी, प्रभात लाल शाहदेव, रमेश कुमार राम, गुरुखू लोहरा, कमल महतो, जलेश्वर महतो, सरवंद महतो और सत्येंद्र महतो.
एक ही नाम की दो महिलाओं से परेशानी बढ़ी : मामले में शिकायतकर्ता देव कुंवर देवी नामक एक महिला को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत कर चुका है. महिला पुलिस को बताती है कि उसने वर्ष 2009 में मंसूर आलम के पुत्र इमरान आलम के नाम पर पावर ऑफ एटर्नी दी थी. जबकि देव कुंवर देवी नामक दूसरी महिला ने खुद को जमीन का मालिक बताते हुए पुलिस को बताया कि उसने 1981 में जमीन खरीदी थी. लेकिन इमरान आलम गलत तरीके से देव कुंवर देवी की जगह दूसरी औरत को देव कुंवर देवी बता कर फरजी दस्तावेज के आधार पर जमीन पर अपना हक जमाना चाहता है. मामले में कौन देव कुंवारी देवी सही है. इसे लेकर अब पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement