12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतर्कता बनी बाधक: वेलेंटाइन डे पर पार्को में लगा पहरा

रांची: वेलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल की गतिविधियों पर प्रशासन एवं विभिन्न संगठनों का पहरा रहा. पार्क के सामने पुलिसकर्मी तैनात रहे. वहीं वेलेंटाइन डे का विरोध करनेवाले विभिन्न संगठनों के लोग भी पार्को में प्रेमियों की टोह लेते दिखे. गत वर्ष पार्को में वेलेंटाइन विरोधी संगठनों के उत्पात के मद्देनजर इस वर्ष प्रेमी युगल […]

रांची: वेलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल की गतिविधियों पर प्रशासन एवं विभिन्न संगठनों का पहरा रहा. पार्क के सामने पुलिसकर्मी तैनात रहे. वहीं वेलेंटाइन डे का विरोध करनेवाले विभिन्न संगठनों के लोग भी पार्को में प्रेमियों की टोह लेते दिखे. गत वर्ष पार्को में वेलेंटाइन विरोधी संगठनों के उत्पात के मद्देनजर इस वर्ष प्रेमी युगल राजधानी के पार्को से परहेज किये. लगभग सभी पार्को में सन्नाटा छाया रहा.

युवक-युवतियों एवं लोगों से भरा रहने वाले पार्क शनिवार को वीरान रहे. दिन भर इक्का-दुक्का युवक-युवती वहां आते रहे, लेकिन गेट पर यह जानकारी दी जा रही थी कि पार्क बंद है. सिदो कान्हो पार्क सुबह से ही बंद था.

राजभवन के समीप स्थित जाकिर हुसैन पार्क में सन्नाटा पसरा रहा. पार्क में आनेवाले की संख्या नहीं के बराबर रही. दिन के एक बजे के आसपास पार्क में मात्र चार पांच की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. इनके साथ छोटे-छोटे बच्चे थे जो झूला झूल रहे थे. थोड़ी देर यहां रह ने के बाद ये महिलाएं भी पार्क से निकल कर राजभवन उद्यान घूमने चली गयी. पार्क के आसपास विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस भी तैनात थी. राजभवन परिसर स्थित नक्षत्र वन भी बंद रहा. पार्क बंद रहने के कारण लोग राजभवन उद्यान में चले गये. वहीं टैगोर हिल में भी इक्का-दुक्का लोगों की भीड़ देखी गयी.
राजभवन उद्यान में युवाओं की रही भीड़
वेलेंटाइन डे पर पार्को के बंद रहने के कारण शनिवार को राजभवन उद्यान में पहुंचने वालों की संख्या अधिक रही. उद्यान में युवाओं की संख्या ज्यादा दिखी. पार्क में प्रेमी युगल भी घूमने पहुंचे. शनिवार को 2,25,156 लोगों ने राजभवन उद्यान देखा.
छुप-छुप कर मिलते रहे प्रेमी-प्रेमिका
वेलेंटाइन डे के अवसर पर प्रेमी-प्रेमिका श्री कृष्ण सिंह पार्क डोरंडा में छुप -छुप कर मिलते रहे. कुछ जोड़े एक दूसरे को उपहार देने के बाद अपनी खुशी का इजहार किया और तुरंत निकल गये. पार्क अन्य दिनों की तुलना में खाली पड़ा था. कई शादी-शुदा जोड़े भी पार्क में वेलेंटाइन डे मनाने के लिए आये थे. कुछ लोग कार में लांग ड्राइव पर निकले तो कई लोग रेस्तरां व होटलों में वेलेंटाइन डे मनाने पहुंचे थे. गुलाब फूल की दुकानों पर गत देर रात तक खरीदारी की गयी. गुलदस्ता और खुदरे फूल की बिक्री अन्य दिनों की तुलना में अधिक हुई. वेलेंटाइन डे को लेकर गुलाब की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गयी. बड़ा गुलाब 20 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें