27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस के लिए मिलेंगे 29.80 करोड़

रांची: राज्य में एंबुलेंस चलाने के लिए केंद्र ने 29.80 करोड़ रुपये देने पर सहमति जता दी है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए एनआरएचएम के पूरक बजट में ही इसकी मंजूरी मिली है. पर इनका इस्तेमाल अब अगले वित्तीय वर्ष में होगा. इस रकम से करीब तीन सौ एंबुलेंस खरीदे जायेंगे, जो राज्य भर में […]

रांची: राज्य में एंबुलेंस चलाने के लिए केंद्र ने 29.80 करोड़ रुपये देने पर सहमति जता दी है. चालू वित्तीय वर्ष के लिए एनआरएचएम के पूरक बजट में ही इसकी मंजूरी मिली है. पर इनका इस्तेमाल अब अगले वित्तीय वर्ष में होगा. इस रकम से करीब तीन सौ एंबुलेंस खरीदे जायेंगे, जो राज्य भर में एंबुलेंस-102 नाम से चलेंगे. गर्भवती महिलाओं सहित अन्य मामले में मरीजों को इस एंबुलेंस के जरिये अस्पताल पहुंचाया जायेगा.

केंद्र ने दो तरह के एंबुलेंस को अनुमोदन दिया है. इनमें एक बेसिक लाइफ सपोर्ट व दूसरी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है. इनकी कीमत क्रमश: 10 व 16 लाख रुपये होगी. इनमें जीवन रक्षक उपकरण भी लगे होंगे. स्वास्थ्य निदेशालय के अनुसार बेहतर ग्राउंड क्लियरेंसवाले ये एंबुलेंस संभवत: फोर्स कंपनी के होंगे. देश के जिन छह राज्यों में एंबुलेंस-102 संचालित हैं, वे सभी इसी कंपनी के हैं. शुरुआत में केंद्र इन एंबुलेंस के परिचालन खर्च में भी सहयोग करेगा. पर धीरे-धीरे केंद्रीय सहायता शून्य हो जायेगी.

यानी राज्य को अपने संसाधनों से इनका संचालन करना होगा. अभी गर्भवती महिलाओं को ससमय अस्पताल पहुंचाने व फिर वापस घर तक नि:शुल्क लाने-ले जाने के लिए सरकार ममता वाहन का संचालन कर रही है. इस योजना का मकसद गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित व संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना है. राज्य भर में निजी वाहन मालिकों से अनुबंध के आधार पर 2438 ममता वाहन संचालित हैं. अब तक चार लाख से अधिक महिलाओं ने इसका लाभ उठाया है. राज्य भर की 40 हजार सहिया के पास उनके जिले के कॉल सेंटर के नंबर हैं, जिन पर संपर्क कर ममता वाहन की सेवा ली जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें