कर्रा: कर्रा थाना क्षेत्र के रेहरगड़ा में रविवार की रात गोली मार कर बरतू पाहन नामक एक किसान की हत्या का दी गयी. घटना को वरदी में आये कुछ हथियारबंद लोगों ने अंजाम दिया. पुलिस ने सोमवार को रेहरगड़ा गांव से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया. घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना रात करीब 9:30 बजे की है.
पुलिस के अनुसार रविवार को बरतू पाहन उर्फ बरतू भोगता की भाभी का ब्राह्नाण भोज था. सभी लोग इस काम में शरीक होने के लिए जुटे हुए थे. इसी बीच 20-25 की संख्या में हथियारबंद लोग वहां पहुंचे. उनलोगों ने बरतू के बारे में पूछताछ की. बरतू वहीं एक कुरसी पर बैठा था. जानकारी मिलते ही उन्होंने बरतू को वहीं चार गोली मार दी. सिर, हाथ, पैर व कमर में गोली लगने के कारण बरतू की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, गोली की आवाज से वहां अफरातफरी मच गयी.
लोग इधर-उधर भागने लगे. घटना की जानकारी भय के कारण रात को पुलिस को नहीं दी गयी. सोमवार की सुबह मुखिया मीना देवी ने कर्रा पुलिस को सूचना दी. इसी सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेहरगड़ा गांव से बरतू का शव बरामद किया. बरतू के घर में पिता बरका प्रधान, पत्नी नैनी के अलावा दो छोटे-छोटेबच्चे हैं.