aमुख्यमंत्री ने डीसी को जमीन चिह्न्ति करने का दिया निर्देश
Advertisement
पलामू में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज
aमुख्यमंत्री ने डीसी को जमीन चिह्न्ति करने का दिया निर्देश रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू जिला में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खोलने का आदेश दिया है. इसके लिए उन्होंने पलामू के डीसी को जमीन चिह्न्ति करने को कहा है. उन्होंने डीसी को कहा है कि स्थल चयन हो जाने के बाद वहां सारी आधारभूत […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू जिला में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय खोलने का आदेश दिया है. इसके लिए उन्होंने पलामू के डीसी को जमीन चिह्न्ति करने को कहा है. उन्होंने डीसी को कहा है कि स्थल चयन हो जाने के बाद वहां सारी आधारभूत संरचनाओं का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाये. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड के विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के लिए राज्य के बाहर इंजीनियरिंग कॉलेजों में जाना पड़ता है.
खर्च वहन नहीं कर पाने की स्थिति में कई मेधावी बच्चे बाहर शिक्षा ग्रहण करने नहीं जा पाते, क्योंकि इन कॉलेजों का खर्च काफी अधिक होता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार यहां के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए संकल्पित है. राज्य सरकार ने इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की दिशा में पहल की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement