Advertisement
17 को निकलेगी शिव बारात
आस्था : श्री शिव बारात आयोजन समिति ने लिया निर्णय बंगाल और ओड़िशा के कुश कारीगर आमंत्रित झांकी में कैलाश पर्वत का नजारा दिखेगा रांची : श्री शिव बारात आयोजन समिति की बैठक गुरुवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई. बैठक में इस वर्ष भी 17 फरवरी को शिवरात्रि के अवसर पर धूमधाम से बारात […]
आस्था : श्री शिव बारात आयोजन समिति ने लिया निर्णय
बंगाल और ओड़िशा के कुश कारीगर आमंत्रित
झांकी में कैलाश पर्वत का नजारा दिखेगा
रांची : श्री शिव बारात आयोजन समिति की बैठक गुरुवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई. बैठक में इस वर्ष भी 17 फरवरी को शिवरात्रि के अवसर पर धूमधाम से बारात निकालने का निर्णय लिया गया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि हरेक वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारात नगर भ्रमण करते हुए शिव मंदिर पिस्का मोड़ पहुंचेगी. बारात को इस बार आकर्षक बनाने के लिए समिति के द्वारा बंगाल और ओड़िशा के कुश कारीगरों को आमंत्रित किया गया है.
झांकी में शामिल कोलकाता के छऊ नृत्य, भूत-पिशाचों की टोली, घोड़े, हाथी, पंजाबी ढोल, नगाड़े तथा महावीरी पताके एवं झंडा बारात की शोभा बढ़ायेंगे. बारात में भजन गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे. झांकियों के माध्यम से राजधानी की सड़कों पर कैलाश पर्वत का नजारा दिखेगा.
कृष्णा नगर कॉलोनी से भी निकलेगी शिव बारात : श्री शिव बारात आयोजन समिति कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड रांची के तत्वावधान में 17 फरवरी को भव्य एवं विराट रूप से भोलेनाथ की बारात निकाली जायेगी. विधि-विधान एवं पूजा-अर्चना के साथ बारात श्री राधा कृष्णा मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी से निकाली जायेगी.
बारात में कुल सात झांकियां होंगी, जिसमें दिल्ली से आ रही दो झांकियां भी शामिल होंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement