Advertisement
झामुमो से झाविमो की बढ़ी नजदीकी, मिल कर घेरेंगे
विरोध : सरकार के खिलाफ साझा अभियान चलाने की तैयारी रांची : प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं. एक दूसरे का रास्ता काटने वाले दल अब साथ आ रहे हैं. झाविमो-झामुमो की बढ़ती नजदीकी के साथ राजनीति नयी करवट लेगी. झाविमो ने हाथ बढ़ाया है. झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव हेमंत सोरेन […]
विरोध : सरकार के खिलाफ साझा अभियान चलाने की तैयारी
रांची : प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं. एक दूसरे का रास्ता काटने वाले दल अब साथ आ रहे हैं. झाविमो-झामुमो की बढ़ती नजदीकी के साथ राजनीति नयी करवट लेगी. झाविमो ने हाथ बढ़ाया है.
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव हेमंत सोरेन से संपर्क में हैं. रघुवर दास की सरकार को घेरने की रणनीति बना रहे हैं. सदन से सड़क तक साझा आंदोलन की बात बढ़ी है. गुरुवार की शाम झाविमो विधायक श्री यादव हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच विधायकों के पाला बदलने के मुद्दे पर चर्चा हुई. विधायकों के जोड़-तोड़ को दोनों मिल कर मुद्दा बनायेंगे. दोनों नेताओं ने आने वाले बजट सत्र में भी सरकार को मिल कर घेरने की रणनीति बनायी.
छोटे दलों का भी बन रहा है साझा मोरचा
पूर्व विधायक बंधु तिर्की और अन्नपूर्णा देवी ने भी छोटे दलों का साझा मोरचा बनाने की पहल की है. राजद, झाजमं और झापा जैसी पार्टियों की पिछले दिनों बैठक हुई, जिसमें एक साझा प्लेटफॉर्म बना कर आंदोलन करने की बात हुई. इसमें गौतम सागर राणा जैसे पुराने नेताओं को लाने पर चर्चा हुई.
यह मोरचा भी आने वाले दिनों में बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में साथ आ सकता है. इस खेमा के एक नेता ने बताया कि आने वाले दिनों में हम भाजपा के खिलाफ मजबूत आंदोलन के लिए बाबूलाल मरांडी को कमान दे सकते हैं. ताकत में बिखराव ना हो, इसलिए एक मंच बना कर लड़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement