Advertisement
रेलवे ट्रैक के किनारे मिला महिला का शव, विरोध में ट्रेन रोका
हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के नया टोली सोदाग निवासी सालगी खोया (35) का शव मंगलवार को रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद किया गया. संभावना जतायी जा रही है कि किसी ट्रेन के धक्के की वजह से उसकी मौत हुई होगी. महिला की मौत की सूचना मिलते ही बुधवार को लोग एकजुट हुए. वे दिन […]
हटिया: तुपुदाना ओपी क्षेत्र के नया टोली सोदाग निवासी सालगी खोया (35) का शव मंगलवार को रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद किया गया. संभावना जतायी जा रही है कि किसी ट्रेन के धक्के की वजह से उसकी मौत हुई होगी.
महिला की मौत की सूचना मिलते ही बुधवार को लोग एकजुट हुए. वे दिन के करीब 10 बजे चैटे गांव के समीप राउरकेला-हटिया एक्सप्रेस को रोक कर प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग करने लगे. ट्रेन रोके जाने की सूचना मिलने पर सीनियर डीसीएम नीरज कुमार, हटिया डीएसपी निशा मुरमू व रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. अधिकारियों ने जाम कर रहे लोगों से बातचीत की और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए और अपराह्न् करीब एक बजे जाम हटाया गया. इसके बाद राउरकेला-हटिया एक्सप्रेस रवाना हुई.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सालगी खोया मंगलवार को बाजार करने डुगडुग टोली गयी थी. शाम को घर नहीं लौटी. परिजनों ने उसकी खोजबीन की. इसी क्रम में उसका शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला. तुपुदाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतका के देवर सोमा खोया के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जाम करनेवालों में सुंदरी तिर्की, अंतु तिर्की, आरती कुजूर, प्रसन्नजीत कुमार व गणोश सहित अन्य लोग मौजूद थे.
जाम कर रहे मुखिया मतियस तिर्की ने बताया कि यहां काफी दिन से रेलवे ब्रिज की मांग की जा रही है. इसके लिए सांसद रामटहल चौधरी रेलवे को पत्र लिख चुके हैं. ब्रिज बन जाने से सौदाग, महुवा टोली, बगीचा टोली, चैटे, चितुवा दाग व नया टोली गांव के लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement