बुढ़मू: बुढ़मू गांव निवासीशिवनारायण यादव की पत्नी रेखा रानी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार दोपहर 12 बजे की बतायी जाती है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है.
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह शिवनारायण अपने परिवार के साथ मुरगी गांव में स्थित खेत में धान रोपनी करने गये था. घर में शिवनारायण यादव की पत्नी और मौसी बिमला कुमारी थी. दोपहर में बिमला कुमारी घर से बाहर गाय को घास देने के लिए निकली थी.
लौटने पर उसने पाया के रेखा ने रसोई घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. बिमला एक बच्चे के माध्यम से परिजनों को इसकी सूचना दी. आनन-फानन में सभी घर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतार. इसके बाद मृतका के परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. इधर, मृतका के पिता शिवशंकर यादव ने शिवनारायण यादव पर रेखा रानी की हत्या करने तथा उसके परिजनों पर हत्या में सहयोग करने का आरोप लगाते हुए बुढ़मू थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवनारायण यादव को हिरासत में ले लिया.