Advertisement
रांची-बोकारो एक्सप्रेस हाइवे बनायें
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची-बोकारो एक्सप्रेस हाइवे को जल्द बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में पथ सचिव को आवश्यक निर्देश दिया है. उनसे कहा गया है कि इसकी सारी प्रक्रिया पूरी की जाये. यह प्रयास किया जाये कि काम शुरू हो जाये और समय सीमा में समाप्त भी हो […]
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रांची-बोकारो एक्सप्रेस हाइवे को जल्द बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने इस संबंध में पथ सचिव को आवश्यक निर्देश दिया है. उनसे कहा गया है कि इसकी सारी प्रक्रिया पूरी की जाये.
यह प्रयास किया जाये कि काम शुरू हो जाये और समय सीमा में समाप्त भी हो जाये. मुख्य सचिव ने इसके लिए जमीन अधिग्रहण की भी प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. जानकारी के मुताबिक , इस योजना को वर्ष 2012 में ही कैबिनेट की बैठक से मंजूरी मिली थी. इसके बाद से आज तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है.
योजना के तहत इस सड़क को 45 मीटर चौड़ा करना है. फिलहाल सड़क मात्र दो लेन की है. निर्माण स्टेट हाइवे ऑथोरिटी झारखंड द्वारा किया जाना है.
पदाधिकारियों का मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें अधिकारी
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने सभी प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला कार्यालयों में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है.
उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर पदाधिकारियों और कर्मचारियों के आवासीय पते को जिलास्तरीय वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए कहा है. मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों को औचक निरीक्षक कर यह सुनिश्चित करते रहने के निर्देश दिया है कि पदाधिकारी घोषित पते पर ही रहें.
पत्र में श्री गौबा ने कहा है कि प्रखंड, अनुमंडल एवं जिलास्तर पर पदस्थापित क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी मुख्यालय में नहीं रहते हैं. इस वजह से कार्यालय का काम प्रभावित होता है.
प्रशासनिक कार्य संस्कृति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है. मुख्य सचिव ने कहा है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पहले ही सभी उपायुक्तों को कार्यालयों को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया गया है. कार्यालयों का रंग-रोगन और मरम्मत कार्य एक महीने के अंदर सुनिश्चित करना है. इसके अलावा महिलाओं के लिए शौचालयों का निर्माण भी करने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement