Advertisement
निगम बोर्ड की बैठक में हंगामा, बहिष्कार
रांची : रांची नगर निगम की मंगलवार को होनेवाली बोर्ड की बैठक पार्षदों के हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी. मंगलवार को बोर्ड की बैठक तो तय की गयी थी. परंतु नौ तारीख की शाम तक बहुत सारे पार्षदों को बैठक के एजेंडे की कॉपी नहीं मिली थी. इधर एजेंडा नहीं मिलने से नाराज पार्षदों […]
रांची : रांची नगर निगम की मंगलवार को होनेवाली बोर्ड की बैठक पार्षदों के हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी. मंगलवार को बोर्ड की बैठक तो तय की गयी थी. परंतु नौ तारीख की शाम तक बहुत सारे पार्षदों को बैठक के एजेंडे की कॉपी नहीं मिली थी.
इधर एजेंडा नहीं मिलने से नाराज पार्षदों ने कहा कि जब यह तय है कि बोर्ड की बैठक से तीन दिन पहले सभी पार्षदों को एजेंडे की कॉपी दी जानी है, तो फिर सोमवार रात तक एजेंडे की कॉपी क्यों मिली? इस पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि कुछ पार्षदों को तो सोमवार शाम को ही एजेंडा की कॉपी मिली है. मुङो तो बैठक से आधा घंटा पहले एजेंडा की कॉपी मिली. इधर डिप्टी मेयर व पार्षदों की मांग पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि एजेंडे की कॉपी नहीं मिलना अधिकारियों की लापरवाही है. आखिर जब यह तय हो गया है कि हर माह की 10 तारीख को ही बोर्ड की बैठक होगी, तो बैठक के तीन दिन पहले एजेंडा बन कर क्यों नहीं आता है?
बैठक में प्रभारी सीइओ ओमप्रकाश, डिप्टी सीइओ ज्ञानेंद्र कुमार, उप नगर आयुक्त राजेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार सहित 35 से अधिक पार्षद उपस्थित थे. जबकि 20 के करीब पार्षद इसलिए बैठक में नहीं आये कि उन्हें बैठक का एजेंडा नहीं मिला था.
पार्षदों ने कहा : बसंत पर हो एफआइआर
टैक्स गबन मामले में आरोपी बसंत तिवारी पर अब तक एफआइआर नहीं होने पर भी पार्षदों ने हंगामा किया. पार्षदों ने कहा कि आखिर जब यह साबित हो गया कि अकाउंट ऑफिसर ने ही धमका कर कैशियर से पैसे लिये हैं. तो अब तक उस पर एफआइआर क्यों नहीं दर्ज की गयी? पार्षदों का यह कहना था कि मामले की लीपापोती करने की तैयारी की जा रही है. जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंप कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement