Advertisement
विवि कर्मियों ने प्रभारी कुलपति का किया घेराव
रांची : रांची विवि मुख्यालय के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रभारी कुलपति प्रो एम रजिउद्दीन का घेराव किया. दिन के 11 बजे से एक बजे तक कर्मचारियों ने प्रभारी कुलपति का घेराव किया और वेतन, एमसीपी व प्रोन्नति देने की मांग की. प्रभारी कुलपति ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रलय […]
रांची : रांची विवि मुख्यालय के तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों ने मंगलवार को प्रभारी कुलपति प्रो एम रजिउद्दीन का घेराव किया. दिन के 11 बजे से एक बजे तक कर्मचारियों ने प्रभारी कुलपति का घेराव किया और वेतन, एमसीपी व प्रोन्नति देने की मांग की.
प्रभारी कुलपति ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रलय द्वारा दिसंबर माह का वेतन राशि विवि को प्राप्त हो गयी है. एक-दो दिनों में सभी के खाते में राशि चली जायेगी. जनवरी माह का वेतन उपयोगिता प्रमाण-पत्र भेजने के बाद सरकार द्वारा निर्गत करने का आश्वासन मिला है.
प्रो एम रजिउद्दीन ने कहा कि प्रोन्नति समिति में दो सदस्य सिंडिकेट से भी मनोनीत होते हैं. पूर्व के दोनों सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया है. नये सदस्यों का मनोनयन सि¨डकेट की बैठक में किया जायेगा. इसके बाद ही प्रोन्नति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. कर्मचारियों ने एमएसीपी का लाभ देने की भी मांग की. प्रभारी कुलपति ने कहा कि इसमें दो सदस्य सिंडिकेट से मनोनीत होते हैं. सिंडिकेट की बैठक बुलायी जायेगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.
कर्मचारियों का नेतृत्व अर्जुन कुमार कर रहे थे. इसके अलावा ए बारी, सुनील सिंह, बुद्धदेव उरांव, गणोश राम, एसके यादव, विजय आदि शामिल थे.
प्रोन्नति देने से विवि का इनकार
मौलाना आजाद कॉलेज के एक कर्मचारी को प्रोन्नति देने से रांची विवि प्रशासन ने इनकार कर दिया है. प्रोन्नति की संचिका जब विवि प्रशासन के पास पहुंची, तो विवि ने कहा कि कॉलेज के कर्मचारी को प्रोन्नति संबंधित गवर्निग बॉडी द्वारा होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement