28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरोसिन के भंडारण में की हेराफेरी, लाइसेंस निलंबित

रांची : जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने बेड़ो के किरासन तेल थोक विक्रेता के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में कई बार कार्यालय को शिकायत भी मिली थी. जब अधिकारी सच्चई जानने थोक विक्रेता के दुकान पहुंचे, तो पाया कि इनकी भंडारण पंजी में दो नवंबर वर्ष 2014 को प्रारंभिक भंडार […]

रांची : जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने बेड़ो के किरासन तेल थोक विक्रेता के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में कई बार कार्यालय को शिकायत भी मिली थी. जब अधिकारी सच्चई जानने थोक विक्रेता के दुकान पहुंचे, तो पाया कि इनकी भंडारण पंजी में दो नवंबर वर्ष 2014 को प्रारंभिक भंडार 19,653 लीटर है.
यह भंडार पंजी में दर्ज भंडार क्षमता से 4653 लीटर अधिक है. जांच में यह भी पाया गया कि चार से 14 नवंबर तक चार बार में कुल 48000 लीटर किरासन तेल का उठाव किया गया, जिसका लेखा-जोखा उक्त थोक विक्रेता के भंडारण पंजी एवं वितरण पंजी में नहीं है. यही नहीं वितरण संबंधी कैश मेमो उपलब्ध नहीं कराया गया है.
भंडार का भौतिक सत्यापन भी नहीं कराया जाता है. वितरण संबंधी प्रतिवेदन भी नहीं दिया जाता है. इस संबंध में कई किरासन तेल आपूर्तिकर्ताओं से जानकारी भी ली गयी. सभी ने कहा कि उन्हें किरासन तेल की आपूर्ति नहीं की जाती है. जांच में अधिकारियों ने यह भी पाया कि बिक्री पंजी में किसी भी जन वितरण प्रणाली विक्रेता व हॉकर का नाम पता अंकित नहीं किया जाता है.
केवल किरासन तेल की मात्र अंकित की जाती है. उसकी कीमत अंकित नहीं की जाती है. निरीक्षण में जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार के अलावा बेड़ो बीडीओ व इटकी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें