Advertisement
खदानें बंद, फिर भी बढ़ी आय
रांची : राज्य में लौह अयस्क, बॉक्साइट और अन्य खनिजों की 50 से अधिक खदानें बंद है. कारण है कि लीज नवीकरण नहीं हो सका है. इसके बावजूद खान विभाग की आय घटने के बजाय बढ़ते जा रही है. विभाग ने जनवरी 2015 तक 2534.37 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की है, जो जनवरी 2014 […]
रांची : राज्य में लौह अयस्क, बॉक्साइट और अन्य खनिजों की 50 से अधिक खदानें बंद है. कारण है कि लीज नवीकरण नहीं हो सका है. इसके बावजूद खान विभाग की आय घटने के बजाय बढ़ते जा रही है. विभाग ने जनवरी 2015 तक 2534.37 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की है, जो जनवरी 2014 के मुकाबले लगभग 270 करोड़ रुपये से अधिक है. जनवरी 2014 में विभाग द्वारा 2307.31 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी. दूसरी ओर स्थिति यह है कि लौह अयस्क की 31 खदानें बंद हैं.
बॉक्साइट व अन्य मेजर मिनरल की करीब 30 खदानें बंद है. विभाग को यह आशंका थी कि इस बार राजस्व वसूली कम होगी, पर जिलों से आयी रिपोर्ट से विभाग हैरत में है. पिछले वर्ष की तुलना में लगभग आठ प्रतिशत अधिक राजस्व की वसूली हुई है. पिछले दिनों राजस्व वसूली की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि लक्ष्य के मुकाबले राजस्व वसूली में इजाफा हो रहा है. हालांकि विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 3500 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो मार्च तक पूरा होना है. हालांकि विभाग ने राजस्व वसूली का इ-चालान भी शुरू किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement