24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब बनाने व पीनेवालों की खैर नहीं

होचर में शराब भट्ठी तोड़ डाली कांके. ग्रामीणों ने अभियान चला कर होचर पारगढ़ा में नदी किनारे स्थित राजू साहू की शराब की भट्ठी को तोड़ दिया. ग्रामीणों का नेतृत्व मुखिया सुनीता मुंडा कर रही थीं. ग्रामीणों के अनुसार, लंबे समय से राजू साहू द्वारा जुमार नदी किनारे अवैध रूप से महुआ की शराब बनायी […]

होचर में शराब भट्ठी तोड़ डाली
कांके. ग्रामीणों ने अभियान चला कर होचर पारगढ़ा में नदी किनारे स्थित राजू साहू की शराब की भट्ठी को तोड़ दिया. ग्रामीणों का नेतृत्व मुखिया सुनीता मुंडा कर रही थीं. ग्रामीणों के अनुसार, लंबे समय से राजू साहू द्वारा जुमार नदी किनारे अवैध रूप से महुआ की शराब बनायी जा रही थी. दो दिन पूर्व मुखिया ने राजू साहू को शराब भट्ठी हटा लेने की चेतावनी दी थी, लेकिन राजू ने इसे नजरअंदाज कर दिया. इसके बाद मुखिया के नेतृत्व में होचर व मुरुम गांव की दर्जनों महिलाओं ने शराब भट्ठी को तोड़ दिया.
अभियान में रीना उराइन, सबिता देवी, नीलम उरांव, शांति देवी, कलावती देवी, लक्ष्मी देवी, अनिता देवी व प्रतिमा उरांव शामिल थे.
पिठोरिया. बाढ़ू पंचायत के नवाडीह गांव में मंगलवार को नशामुक्ति अभियान चलाया गया. इस क्रम में जगह-जगह हड़िया दारू बनाने के बरतन को नष्ट कर डाला. इससे पूर्व गांव के सरना स्थल में ग्राम प्रधान पेपला उरांव की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. इसमें हड़िया दारू को समाज के विकास में बाधक बताया और इसके खिलाफ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
अभियान में फ्रांसिस लिंडा, वीरेंद्र उरांव, गोसला उरांव, राजेश उरांव, सीमा देवी, रेणु देवी, कंचन मिंज, सरिता देवी, जीतन देवी, मुन्नी देवी, घुमा उरांव, सुखदेव महतो, बबलू उरांव, शक्ति प्रकाश उरांव व एतवा उरांव सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें