रांची : लोहरदगा कांग्रेस सेवा दल के सदस्य सत्यदेव भगत ने विधायक चमरा लिंडा को लोहरदगा संसदीय सीट दिये जाने की बात का विरोध किया है. श्री भगत ने कहा कि हाल के दिनों में ऐसी खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस पार्टी लोहरदगा संसदीय सीट चमरा लिंडा को देनेवाली है. यह कहीं से भी न्यायोचित नहीं है.
पूर्व में दुमका के पुराने कांग्रेसियों ने भी इस तरह की व्यवस्था का विरोध किया था. अगर लोहरदगा में भी ऐसा किया गया, तो पार्टी ऐसे किसी भी तरह के निर्णय का विरोध करेगी.