Advertisement
पेट्रोल पंप लूटकांड : राजू गोप के दो घरों में छापा, नहीं मिला
पेट्रोल पंप लूटकांड : पुलिस ने दो को हिरासत में लिया रांची : राजधानी के तीन पेट्रोल पंपों में हुई लूट में राजू गोप का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने रविवार को उसके दो ठिकानों पर छापा मारा. इधर, रातू पुलिस ने लूट के सिलसिले में नगड़ी से दो लोगों को हिरासत में […]
पेट्रोल पंप लूटकांड : पुलिस ने दो को हिरासत में लिया
रांची : राजधानी के तीन पेट्रोल पंपों में हुई लूट में राजू गोप का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने रविवार को उसके दो ठिकानों पर छापा मारा. इधर, रातू पुलिस ने लूट के सिलसिले में नगड़ी से दो लोगों को हिरासत में लिया है.
उनसे पूछताछ की जा रही है. दोनों राजू गोप को संरक्षण देते थे. सिटी एसपी अनूप बिरथरे के अनुसार, फिलहाल मामले में इनकी संलिप्तता के साक्ष्य नहीं मिले हैं.
इससे पहले हटिया डीएसपी निशा मुरमू ने तुपुदाना में राजू गोप और उसके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी की. राजू गोप अपने घर में नहीं मिला. उसकी पत्नी भी गायब थी. राजू गोप के बुढ़मू स्थित घर में में भी छापामारी की गयी. पेज चार भी देखें
आज बंद रहेंगे रांची के पेट्रोल पंप
रांची : बढ़ते अपराध, बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध व सुरक्षा की मांग को लेकर राजधानी के सभी पेट्रोल पंप सोमवार को बंद रहेंगे. यह फैसला पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन की बैठक में लिया गया. सदस्यों ने कहा कि बैंक की तरह पेट्रोल पंप पर भी गार्ड तैनात किये जायें.
लूटपाट करनेवाले अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो. जो सदस्य आर्म्स लाइसेंस चाहते हैं, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर दिये जायें. कहा गया कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री रघुवर दास से पेट्रोलियम डीलरों ने सुरक्षा की गुहार लगायी थी. इसके दूसरे दिन ही तीन पेट्रोल पंपों में लूट की घटना हो गयी. इससे व्यापारियों में भय के साथ आक्रोश है.
निर्णय लिया गया कि सोमवार की हड़ताल के बाद बैठक कर आगे की रणनीति तय की जायेगी. बैठक में अध्यक्ष राजहंस मिश्र, उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव नीरज भट्टाचार्य, मीडिया प्रभारी विनोद रंजन, मानस सिन्हा, प्रमोद सिंह, विवेक कुमार, लाल संजीव शाहदेव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement