Advertisement
युवतियों से मोबाइल छीनने के प्रयास में बाइक से गिरे अपराधी, हुई पिटाई
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के पटेल धर्मशाला वाली गली में तीन अपराधियों ने दो युवतियों का मोबाइल व पर्स छीनने की कोशिश की. इसके बाद तेज गति से भागते के दौरान अपराधियों की बाइक बेकाबू हो गयी और सभी एक निमार्णाधीन मकान के गेट से टकरा कर गिर गये. इसके बाद युवतियों के शोर […]
रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के पटेल धर्मशाला वाली गली में तीन अपराधियों ने दो युवतियों का मोबाइल व पर्स छीनने की कोशिश की. इसके बाद तेज गति से भागते के दौरान अपराधियों की बाइक बेकाबू हो गयी और सभी एक निमार्णाधीन मकान के गेट से टकरा कर गिर गये. इसके बाद युवतियों के शोर मचाना शुरू कर दिया. आसपास के लोग वहां जमा हो गये.
उनमें से एक अपराधी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दो बाइक छोड़ भाग निकलने में सफल रहे. पकड़े गये युवक की स्थानीय लोगों ने पिटाई की, फिर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बाइक (बीआर-39 एन-5470)को जब्त कर लिया है. पुलिस ने पकड़े गये युवक से पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर दो अन्य लुटेरों को भी पुलिस ने पकड़ लिया है.
पुलिस बनेगी वादी: थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद का कहना है कि दोनों युवतियों के वादी नहीं बनने के कारण आरोपियों को इसका लाभ मिल सकता था, इसलिए पुलिस इस मामले में वादी बन कर प्राथमिकी दर्ज करेगी. लूट का प्रयास करने वाले अपराधियों को जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement