Advertisement
मुख्यमंत्री का कार्यकर्ता दरबार: दो घंटे में150 लोगों से मिले रघुवर दास
रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री का कार्यकर्ता दरबार लगा. इसमें विभिन्न जिलों से आये आम लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री दो घंटे में लगभग 150 लोगों से मिले. उनकी बातों को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. कार्यकर्ता दरबार को लेकर लगभग 200 लोगों ने […]
रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री का कार्यकर्ता दरबार लगा. इसमें विभिन्न जिलों से आये आम लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री दो घंटे में लगभग 150 लोगों से मिले. उनकी बातों को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. कार्यकर्ता दरबार को लेकर लगभग 200 लोगों ने निबंधन कराया था. समय का अभाव होने के कारण बाकी बचे आवेदनों को जमा कराया गया. साथ ही कार्रवाई कर आवेदकों को सूचित करने की बात कही गयी. एक बार फिर कार्यकर्ता दरबार में जमीन और अपराध से जुड़े कई मामले आये. कई मामलों में मुख्यमंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों से बात की.
कार्यकर्ता दरबार के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य गठन के 14 साल बीतने के बाद भी अधिकारियों की कार्य प्रणाली नहीं सुधरी है. यही वजह है कि छोटी-छोटी समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. अधिकारियों को अपनी कार्यसंस्कृति में सुधार लाना होगा. इसको लेकर पहल की गयी है. मुङो पूरा विश्वास है कि अधिकारियों की कार्य संस्कृति में सुधार आयेगा.
रिम्स में बंद हो गुंडागर्दी, मिले सुरक्षा
रिम्स के मेडिकल स्टूडेंट्स कार्यकर्ता दरबार में पहुंच कर सुरक्षा की गुहार लगायी. कहा कि रिम्स में हो रही गुंडागर्दी बंद करायी जाये. कैंपस में भयमुक्त वातावरण बनाया जाये. साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराने वाले स्टूडेंट्स को सुरक्षा प्रदान की जाये. उन्हें बार-बार धमकी मिल रही है. अभिनव, मृणाल, हरिहर नाथ तिवारी, शिल्पी प्रिया समेत आधा दर्जनों स्टूडेंट्स ने निदेशक पर उपद्रवी छात्रों को शह देने का आरोप लगाया. कहा कि यही वजह है कि बार-बार घटनाएं हो रही हैं. कहा गया कि हॉस्टल खाली करा दिये जाने की वजह से स्टूडेंट्स को परेशानी हो रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मामला संज्ञान में है. निदेशक से भी बातचीत हुई है. अगले दो-तीन दिनों में सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाये, जो वास्तव में रिम्स के छात्र हैं, उन्हें हॉस्टल का आवंटन कर दिया जायेगा.
संजीवनी बिल्डकॉन के पीड़ितों ने लगायी गुहार
संजीवनी बिल्डकॉन पीड़ित संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला. कहा गया कि जमीन के नाम अरबों रुपये की ठगी की गयी. एडवांस में राशि लेने के बाद अब तक न तो म्यूटेशन हुआ, ना ही राशि वापस की गयी. दो वर्षो से अधिक समय से इस मामले की जांच चल रही है. अब तक न तो जेडी नंदी और न ही पीपी लाला की गिरफ्तारी हुई है. मुख्यमंत्री ने इस मामले में उचित कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया.
बेटे को मार दिया, पुलिस बता रही दुर्घटना
घाटशिला निवासी प्रेमा साहू अपनी बेटी पूनम साहू के साथ कार्यकर्ता दरबार में पहुंची. प्रेमा साहू ने बताया कि 20 अगस्त 2014 को उनके बेटे अविनाश गुप्ता की हत्या कर दी गयी. लेकिन पुलिस बिजली से मौत होने का कारण बता कर आरोपियों को बचाना चाह रही है. बाद में मुख्यमंत्री ने एसपी से बात की. साथ ही पूनम साहू को आइजी एमएस भाटिया से मिल कर घटना की विस्तृत जानकारी देने को कहा.
मानदेय राशि बढ़ाने का आश्वासन: मुख्यमंत्री ने दैनिक वेतनकर्मी के मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया. लोहरदगा निवासी भारती देवी ने बताया वे बिजली कार्यालय में वर्ष 2008 से काम कर रही है. उन्हें पहले 200 रुपये का भुगतान किया जाता था, जिसे बढ़ा कर अब 1000 रुपये किया गया है. इस पर मुख्यमंत्री ने फोन कर मानदेय की राशि बढ़ाने को कहा. इधर डीआरडीए लोहरदगा में दैनिक वेतनकर्मी नि:शक्त आशा देवी का मानदेय बढ़ाने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement