Advertisement
संगठन दुरुस्त करने में जुटेंगे राज्य के कांग्रेसी
वर्ष भर चलेगा पदयात्रा कार्यक्रम दिल्ली में सोनिया-राहुल से मिल कर लौटे सुखदेव, तैयार हुआ है संगठन मजबूत करने का खाका संगठन में चल रहे विवाद आला कमान के कान तक पहुंचे, नेताओं को कार्यक्रम में जुटने का निर्देश रांची : विधानसभा चुनाव में पस्त हुई कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश होगी. संगठन को […]
वर्ष भर चलेगा पदयात्रा कार्यक्रम
दिल्ली में सोनिया-राहुल से मिल कर लौटे सुखदेव, तैयार हुआ है संगठन मजबूत करने का खाका
संगठन में चल रहे विवाद आला कमान के कान तक पहुंचे, नेताओं को कार्यक्रम में जुटने का निर्देश
रांची : विधानसभा चुनाव में पस्त हुई कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश होगी. संगठन को जमीनी स्तर पर दुरुस्त किया जायेगा. आला कमान ने प्रदेश नेतृत्व को इसके लिए टास्क भी दिया है. कांग्रेस की पुरानी साख वापस लौटे, इसके लिए जुटने को कहा गया है. सदस्यता अभियान से लेकर आंदोलन के कार्यक्रम का खाका तैयार हुआ.
पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिल कर वापस लौटे हैं. पार्टी के इन आला नेताओं के समक्ष कार्यक्रम का ब्लू पिंट्र तैयार हुआ. प्रदेश नेतृत्व की ओर से आला नेताओं को बताया कि पूरे राज्य में पदयात्रा का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. पदयात्रा कर कांग्रेसी नेता-कार्यकर्ता गांव-गांव तक पहुंचेंगे. पदयात्रा कार्यक्रम में प्रदेश के बड़े नेताओं से लेकर निचले स्तर के कार्यकर्ताओं की भागीदारी होगी.
इधर प्रदेश कांग्रेस में चल रहे अंदरूनी विवाद की जानकारी आला कमान तक पहुंची है. प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत से नाराज खेमे से लेकर समर्थकों ने अपनी-अपनी लॉबी बना कर आला कमान से भेंट की है. केंद्रीय नेतृत्व ने फिलहाल नेताओं को विवाद से दूर रह कर संगठन के लिए जुटने को कहा है.
प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा है कि पार्टी आने वाले दिनों के लिए कार्यक्रम का खाका तैयार कर रही है. केंद्रीय नेतृत्व से भी इस मुद्दे पर बात हुई. पदयात्रा कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. जिलाध्यक्षों से कार्यक्रम को लेकर ब्योरा तैयार करने को कहा गया है. इस मुद्दे पर प्रदेश के नेताओं से भी बात होगी. हम जल्द ही बड़े कार्यक्रम की घोषणा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement