Advertisement
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी सिपाही की शारीरिक जांच
रांची : सिपाही नियुक्ति की प्रक्रिया अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरी की जायेगी. जानकारी के मुताबिक सिपाही के रिक्त पड़े पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होनी है. राज्य पुलिस मुख्यालय इस बार ट्रांसपैरेंट रिक्रूटमेंट पॉलिसी के तहत बनी नियुक्ति प्रक्रिया को अपनाने पर विचार कर रही है. अक्तूबर माह में सरकार […]
रांची : सिपाही नियुक्ति की प्रक्रिया अब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पूरी की जायेगी. जानकारी के मुताबिक सिपाही के रिक्त पड़े पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू होनी है. राज्य पुलिस मुख्यालय इस बार ट्रांसपैरेंट रिक्रूटमेंट पॉलिसी के तहत बनी नियुक्ति प्रक्रिया को अपनाने पर विचार कर रही है.
अक्तूबर माह में सरकार ने इस पॉलिसी को स्वीकृति दी थी. इसके तहत नियुक्ति प्रक्रिया में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा, साथ ही पूरे राज्य के लिए एक ही कमेटी का गठन किया जायेगा. फॉर्म जमा होने के बाद यह कमेटी सबसे पहले इस बात की जांच करेगी कि किसी उम्मीदवार ने दो जगह से फार्म तो नहीं भरा है. इसके बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा.
फिर प्रखंड स्तर पर बनाये गये सेंटर में लिखित परीक्षा ली जायेगी. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को ही शारीरिक जांच में शामिल किया जायेगा. शारीरिक जांच में सबसे पहले दौड़ होगी. दौड़ के दौरान उम्मीदवारों को एक चिप दिया जायेगा, जिसके जरिये यह पता चलेगा कि उम्मीदवार ने कितने वक्त में दौड़ पूरी की. वक्त के हिसाब से उम्मीदवारों को नंबर दिया जायेगा. दौड़, हाई जंप व लांग जंप पर नजर रखने के लिए मैदान में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement