Advertisement
91,500 रुपये की हुई वसूली
अभियान : आरटीए, डीटोओ व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से की वाहनों की जांच रांची/नामकुम : जिला में टैक्स चोरी रोकने व राजस्व की उगाही के लिए आरटीए, डीटोओ व ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने यात्राी बसों व व्यावसायिक वाहनों की परमिट, इंश्योरेंस, टैक्स टोकन, फिटनेस, प्रदूषण […]
अभियान : आरटीए, डीटोओ व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से की वाहनों की जांच
रांची/नामकुम : जिला में टैक्स चोरी रोकने व राजस्व की उगाही के लिए आरटीए, डीटोओ व ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने यात्राी बसों व व्यावसायिक वाहनों की परमिट, इंश्योरेंस, टैक्स टोकन, फिटनेस, प्रदूषण व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की जांच की़ अभियान कटहल मोड़, बरियातू, बूटी मोड़ तथा नामकुम में चलाया गया. तीनों स्थानों से कई वाहनों को रोक कर उनसे 91,500 रुपये की वसूली की गयी. अभियान में आरटीए राजेश बरवार, डीटीओ नागेंद्र पासवान व ट्रैफिक इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी शामिल थे.
कटहल मोड़ में 50 वाहनों को पकड़ा गया
कटहल मोड़ में चलाये गये अभियान में आरटीए, डीटीओ, गोंदा व कोतवाली ट्रैफिक थाना प्रभारी अशोक सिंह व बबन सिंह शामिल थे. यहां 50 वाहनों को पकड़ा गया. उनमें 35 व्यावसायिक वाहनों से करीब 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. उसके बाद सभी अधिकारी पुंदाग की ओर गये वहां से दो मिनी ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया. उनके पास परमिट नहीं था.
बरियातू थाना व बूटी मोड़ के पास चला अभियान
थाने के पास कुछ बाइक व ऑटो पकड़ाये, जबकि बूटी मोड़ के पास मिनी ट्रक, ऑटो, बस को पकड़ कर उनसे जुर्माना वसूला गया. इन दोनों स्थानों से 30 हजार रुपये की वसूली हुई.
नामकुम में यात्री बसों की जांच की गयी
नामकुम में दुर्गा सोरेन चौक के पास पुलिस ने यात्री बसों की जांच की गयी. इस दौरान पुलिस ने रांची से झरिया के बीच चलनेवाली बस उर्मिला (जेएच 01 एएन 6260) को बिना किसी कागजात के संचालित किये जाने के कारण सीज कर लिया गया़ वहीं, बस संख्या (जेएच02 एबी 2225) का परमिट न होने के कारण दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया़ इसके अलावा विभिन्न वाहनों से साढ़े ग्यारह हजार रुपये की वसूली की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement