25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह हजार शिक्षकों के लिए होगी द्वितीय काउंसलिंग

रांची : प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में रिक्त रही सीट के लिए द्वितीय काउंसलिंग होगी. मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग से शिक्षक नियुक्ति के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी. हिंदी सहायक शिक्षक के लगभग छह हजार व उर्दू सहायक शिक्षक के 3403 पद रिक्त रह गये. रिक्त रहे पदों पर फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. 15 […]

रांची : प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में रिक्त रही सीट के लिए द्वितीय काउंसलिंग होगी. मुख्यमंत्री शिक्षा विभाग से शिक्षक नियुक्ति के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी.
हिंदी सहायक शिक्षक के लगभग छह हजार व उर्दू सहायक शिक्षक के 3403 पद रिक्त रह गये. रिक्त रहे पदों पर फिर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. 15 फरवरी तक सभी जिलों को विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. जिलों से कोटिवार नियुक्त अभ्यर्थियों की जानकारी मांगी गयी है. जिलों से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद द्वितीय काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट जारी की जायेगा.
राज्य में 13 हजार हिंदी सहायक शिक्षक व 4,401 उर्दू शिक्षक की नियुक्ति के लिए 26 जनवरी तक जिलों में नियुक्ति पत्र बांटने को कहा गया था. नियुक्ति पत्र वितरण के बाद सभी जिलों से नियुक्ति की रिपोर्ट मांगी गयी थी. जिलों से प्रारंभिक रिपोर्ट भेज दी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार हिंदी सहायक शिक्षक में 7,064 व उर्दू शिक्षकों में 922 शिक्षक की नियुक्ति हुई है. दोनों कोटि में रिक्त रहे शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए फिर प्रक्रिया शुरू होगी. मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मानव संसाधन विकास विभाग को निर्देश दिया है.
उर्दू शिक्षकों के लिए अब टेट सफल अभ्यर्थी नहीं
कक्षा एक से पांच तक में उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) में 981 अभ्यर्थी सफल हुए थे. इनमें से 922 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हो गयी है. उर्दू शिक्षक पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था और काउंसलिंग में उनके कागजात सही पाये गये, उनकी नियुक्ति हो गयी. उर्दू शिक्षक के लिए अब शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थी बचे होने की संभावना नहीं के बराबर है.
क्यों रिक्त रह गयीं सीटें
राज्य में कक्षा एक से पांच तक में शिक्षक नियुक्ति के लिए 22,311 अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए थे. 22,311 अभ्यर्थियों ने 1,68,221 आवेदन जमा किये हैं. एक अभ्यर्थी ने औसतन 13 जिलों में आवेदन जमा किये हैं. ऐसे में एक अभ्यर्थी एक से अधिक जिला में चयनित हो गये. एक से अधिक जिले में चयनित होने वाले अभ्यर्थी ने एक ही जिला में योगदान दिया. एक अभ्यर्थी का एक से अधिक जिले में चयन होने के कारण सीट रिक्त रह गयी. कुछ जिले में शिक्षकों के आधे से अधिक पद रिक्त रह गये. साहेबगंज व गोड्डा में नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें