उन्होंने कहा है कि वे इस संबंध में दक्षिण-पूर्व रेल मंडल के उप मंडलीय रेलवे प्रबंधक को भी पत्र लिखेंगी. उन्होंने कहा है कि केंद्रीय रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु भी उप राजधानी दुमका से अन्य शहरों के लिए लंबी दूरी तक की एक्सप्रेस और मेल ट्रेन देने की घोषणा करें. डॉ मरांडी के अनुसार संताल परगना में देवघर को छोड़ अन्य शहरों में रेलवे नेटवर्क की भारी कमी है.
Advertisement
सीएम से मिलीं लुईस, दुमका से प्रमुख शहरों तक रेल सुविधा मिले
रांची. समाज कल्याण, महिला तथा बाल विकास मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने राज्य की उप राजधानी दुमका से रेलवे सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर दुमका को नयी दिल्ली, पटना, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, जयपुर, भुवनेश्वर समेत अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है […]
रांची. समाज कल्याण, महिला तथा बाल विकास मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने राज्य की उप राजधानी दुमका से रेलवे सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर दुमका को नयी दिल्ली, पटना, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, जयपुर, भुवनेश्वर समेत अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा है कि अभी रांची से दुमका तक सिर्फ इंटरसिटी एक्सप्रेस ही है. इससे कई लोगों को परेशानी होती है. ट्रेन में वातानुकूलित बोगी भी नहीं है. उन्होंने कहा है कि दुमका से ट्रेन सुविधाओं का विस्तार होने से संताल परगना के लोगों को भी देश के प्रमुख शहरों तक आने-जाने में सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement