13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह के खिलाफ निगरानी जांच

रांची: रिनपास के निदेशक की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी को लेकर निगरानी विभाग ने राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह, पूर्व स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी और रिनपास के निदेशक (प्रभारी) डॉ अमूल रंजन सिंह के खिलाफ प्रीलिमिनरी इंक्वायरी (पीइ) दर्ज कर ली है. इसके साथ ही विभाग ने नियुक्ति में हुई गड़बड़ी की जांच […]

रांची: रिनपास के निदेशक की नियुक्ति में हुई गड़बड़ी को लेकर निगरानी विभाग ने राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह, पूर्व स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी और रिनपास के निदेशक (प्रभारी) डॉ अमूल रंजन सिंह के खिलाफ प्रीलिमिनरी इंक्वायरी (पीइ) दर्ज कर ली है. इसके साथ ही विभाग ने नियुक्ति में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू कर दी है.

निगरानी थाने के थानेदार डीएसपी किशोर तिर्की को मामले का जांच अधिकारी बनाया गया है. निगरानी के एडीजी नीरज सिन्हा ने बताया कि जांच अधिकारी को जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

क्या है आरोप : स्वास्थ्य विभाग की ओर से अमूल रंजन को रिनपास के निदेशक का प्रभार दिये जाने को लेकर निगरानी कोर्ट में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. इसमें कहा गया था कि डॉ अमूल रंजन इस पद के लिए आवश्यक योग्यता नहीं रखते. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह और स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी ने साजिश रच कर अमूल रंजन को रिनपास का निदेशक बना दिया. कहा गया था कि डॉ अमूल रंजन के पास एमबीबीएस और मनोचिकित्सक की डिग्री नहीं है. वह क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट हैं, जो किसी भी मनोचिकित्सा संस्थान का निदेशक बनने की योग्यता नहीं रखता. मामले की सुनवाई के बाद पिछले हफ्ते निगरानी कोर्ट ने विभाग को जांच करने का आदेश दिया था.
इन पर भी विभिन्न मामलों में पहले से चल रही जांच
राजनेता
केस नंबर 49/10
पूर्व सांसद आके आनंद
केस नंबर 11/09
पूर्व कृषि मंत्री नलिन सोरेन
केस नंबर 11/09
पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद भोक्ता
पीइ 12/10
भानु प्रताप शाही
आइएएस अफसर
पीई 17/12 केश्रीनिवासन
पीइ 31/11 हिमानी पांडेय
पीइ 31/11 राहुल शर्मा
पीइ 28/11 अरुण कुमार
पीइ 08/07 नर सिंह उपाध्याय
पीइ 08/07 बच्चा ठाकुर
पीइ 07/01 विजय कुमार सिन्हा
एसएस 07/90 मुन्नी लाल मिश्र (रिटायर्ड)
एएस 06/99 लियान कुंगा
एएस 07/99 केपी मंडल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें