पुलिस ने बताया कि वह एक फरवरी को रांची स्थित आवास से निकली थी. घटना की सूचना इंस्पेक्टर को नूतन नगर टीओपी की पुलिस ने फोन पर दी. उस समय इंस्पेक्टर रांची के एससपी प्रभात कुमार के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित थे. अचानक उनके मोबाइल पर सूचना मिली. उन्होंने एसएसपी को कहा कि उनकी पुत्री का दुर्घटना हो गया है. वह निकल रहे हैं.
एसएसपी ने उनसे पूछा भी क्या उसकी स्थिति गंभीर है या ठीक है. लेकिन वह बिना कुछ बताये वहां से निकल गये. जानकारी मिलने के बाद पत्रकारों ने उनसे बात की, तो इंस्पेक्टर ने बताया कि उनकी पुत्री एक प्रतिष्ठित संस्थान से मैनेजमेंट कर रही है. ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ युवक उसे बहला-फुसला कर ले गये हैं. उसे धोखे से नशा खिला दिया गया हो. क्या हुआ है इसकी पुरी जानकारी हजारीबाग जाने के बाद ही मिल पायेगी.