Advertisement
माओवादी इंद्रजीत अनशन पर
रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद माओवादी इंद्रजीत यादव कोर्ट में पेश नहीं किये जाने व इलाज की सुविधा नहीं मिलने के कारण जेल में अनशन पर है. उस पर झारखंड, बिहार व छत्तीसगढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं. बिहार के शेरघाटी में उस पर चार मुकदमे दर्ज हैं. इंद्रजीत यादव का […]
रांची : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बंद माओवादी इंद्रजीत यादव कोर्ट में पेश नहीं किये जाने व इलाज की सुविधा नहीं मिलने के कारण जेल में अनशन पर है. उस पर झारखंड, बिहार व छत्तीसगढ़ में कई मुकदमे दर्ज हैं.
बिहार के शेरघाटी में उस पर चार मुकदमे दर्ज हैं. इंद्रजीत यादव का आरोप है कि रांची में उस पर कोई मुकदमा नहीं है, फिर भी होटवार जेल में रखा गया है. उसने कहा है कि उसके पेट का ऑपरेशन हुआ है. उसे इलाज व पौष्टिक खाना मिले. जेल में न इलाज और न ही सही खाना मिल रहा है. उसने जेल प्रशासन के आला अधिकारी व न्यायपालिका से लिखित गुहार लगायी है. इंद्रजीत के अनुसार उसकी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उसने जेल प्रशासन को 25 जनवरी को पत्र लिख कर आगाह किया था कि उसकी बात नहीं सुनी गयी, तो 30 जनवरी से अनशन पर चला जायेगा.
इधर, जेलर नरेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की है. उनका कहना है कि सोमवार को इस संबंध में पूरी जानकारी मिल पायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement