Advertisement
पुलिस ड्यूटी मीट के समापन में बोले मुख्यमंत्री रघुवर दास, एटीएस का गठन इसी साल
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आतंकवाद से निबटने के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) का गठन इसी साल कर लिया जायेगा. पुलिस में महिलाओं की संख्या बढ़ायी जायेगी. महिला बटालियन तैयारी की जायेगी. मुख्यमंत्री शनिवार को 12 वें झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा : […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आतंकवाद से निबटने के लिए एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) का गठन इसी साल कर लिया जायेगा. पुलिस में महिलाओं की संख्या बढ़ायी जायेगी. महिला बटालियन तैयारी की जायेगी. मुख्यमंत्री शनिवार को 12 वें झारखंड पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा : 200 करोड़ की लागत से इसी साल पुलिस अनुसंधान प्रशिक्षण स्कूल खोला जायेगा. दो माह में सिपाही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
कठिन परिस्थिति में काम करती है पुलिस : मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों से कहा : हम जानते हैं कि पुलिस कठिन परिस्थितियों में काम करती है. चुनौती बहुत है. सरकार हर संभव सहयोग करेगी. राज्य की जनता को आप पर गर्व है, क्योंकि आपकी वजह से ही जनता सुरक्षित है. कानून को चुनौती देनेवालों को कानून के तहत मुंहतोड़ जवाब दें, चाहे वे नक्सली-उग्रवादी हों या अपराधी. उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा : आप ईमानदारी से काम करें. राजनीतिक दखल अंदाजी नहीं होगी. अगर पैसे के लिए जनता या किसी उद्योगपति को तंग करेंगे, तो यह बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सूचना मिलने पर सरकार कार्रवाई करेगी.
कर्तव्य का पालन करें पुलिसकर्मी : उन्होंने कहा : सरकार भ्रष्टाचार से किसी भी स्थिति में समझौता नहीं करेगी. पुलिस आंतरिक सुरक्षा के प्रति सजग रहे. कर्तव्य का पालन करें. मुख्यमंत्री ने झारखंड में अब तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement