20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस डय़ूटी मीट: सीआइडी बना स्टेट चैंपियन

रांची: पुलिस डय़ूटी मीट के आखिरी दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपराध अनुसंधान विभाग के लोगो व वेबसाइट का उदघाटन भी किया. आयोजन में स्मारिका व त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया गया. तीन दिनों तक चले झारखंड पुलिस डयूटी मीट प्रतियोगिता में […]

रांची: पुलिस डय़ूटी मीट के आखिरी दिन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने अपराध अनुसंधान विभाग के लोगो व वेबसाइट का उदघाटन भी किया. आयोजन में स्मारिका व त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन किया गया. तीन दिनों तक चले झारखंड पुलिस डयूटी मीट प्रतियोगिता में अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) स्टेट चैंपियन बना. सीआइडी को कुल 36 प्वाइंट मिले. 16 प्वाइंट ला कर संताल परगना प्रमंडल रनर अप रहा. कार्यक्रम में आतंकवादियों से निबटने का मॉक ड्रिल किया गया.
व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में इंस्पेक्टर नीरा प्रभा टोप्पो चैंपियन और दारोगा हरिपदा हांसदा रनर अप रहे. उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए गढ़वा के दारोगा निरंजन कुमार, लातेहार जिला बल के दारोगा धीरेंद्र कुमार और रांची जिला बल के दारोगा विनय कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. सीआइडी की आइजी संपत मीणा ने स्वागत भाषण किया. समारोह में मुख्य सचिव राजीव गौबा, होमगार्ड डीजी आशा सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार, आप्त सचिव राकेश कुमार, पूर्व डीजीपी आरआर प्रसाद व जे माहापात्र, पूर्व डीजी कुमुद चौधरी समेत पुलिस मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
राष्ट्रीय स्तर पर करें बेहतर प्रदर्शन : डीजीपी
डीजीपी राजीव कुमार ने समारोह में कहा कि राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों की एक टीम तैयार की जायेगी. वह उम्मीद करते हैं कि यह टीम 24 मार्च से पंजाब पुलिस अकादमी में आयोजित राष्ट्रीय पुलिस डय़ूटी मीट में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. सीआइडी इस टीम को हर स्तर पर प्रशिक्षित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें