ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने इससे संबंधित आदेश गुरुवार को जारी किया है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अमूमन राजधानी में लोग बिना ट्रैफिक पुलिस को सूचना दिये रैली या जुलूस निकालते हैं. इस कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. बेवजह लोगों को जाम में फंसना पड़ता है.
यदि जुलूस या रैली निकाले जाने की सूचना पुलिस के पास पहले से रहेगी, तब समय से पहले पुलिस रूट को डायवर्ट कर देगी. इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी और लोगों को जाम में फंसना नहीं पड़ेगा.