17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य कर्मियों को दो साल से वेतन नहीं बजट तो बना कर भेजते हैं, पर राशि नहीं मिलती

रांची: स्वास्थ्य विभाग के 400 से अधिक कर्मचारियों को पिछले दो वर्षो से वेतन नहीं मिला है. इसमें एसीएमओ-1, जिला आरसीएच, सदर शहरी, जगन्नाथपुर, मास मीडिया व प्रखंड उपस्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी शामिल हैं. ये सारे 2211 शीर्ष के हैं. हर बार केवल बजट बना कर विभाग को भेज दिया जाता है. कर्मचारियों को कहना […]

रांची: स्वास्थ्य विभाग के 400 से अधिक कर्मचारियों को पिछले दो वर्षो से वेतन नहीं मिला है. इसमें एसीएमओ-1, जिला आरसीएच, सदर शहरी, जगन्नाथपुर, मास मीडिया व प्रखंड उपस्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी शामिल हैं. ये सारे 2211 शीर्ष के हैं. हर बार केवल बजट बना कर विभाग को भेज दिया जाता है. कर्मचारियों को कहना है कि हर बार वेतन मद में राशि की मांग की जाती है, पर नहीं मिलती है.
जानकारी के मुताबिक वर्ष 13-14 व 14-15 को मिला कर 29.55 लाख रुपये मांगे गये थे, लेकिन मात्र 1.10 लाख रुपये ही मिले. अब तो पत्र लिख-लिख कर थक चुके हैं. बताया गया कि एक दर्जन से अधिक पत्र विभाग को भेजे गये, लेकिन कुछ नहीं हुआ. फिर 82.50 लाख रुपये का बजट बना कर विभाग को भेजा गया है. जानकारी के अनुसार पिछले माह स्वास्थ्य सचिव ने बैठक की. इस दौरान अधिकारियों द्वारा लंबित वेतन भुगतान के मामले को गंभीरता से लिया गया. कर्मचारियों ने पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती से भी मुलाकात की और ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला. वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों की स्थिति काफी खराब हो गयी है.
किस विंग में कितने कर्मचारी
एसीएमओ-1 में 14, सदर शहरी में 04, जगन्नाथपुर हटिया में 05, जिला आरसीएच में 04, जिला मास मीडिया में 03, प्रखंड स्वास्थ्य उपकेंद्र में 400 कर्मचारी शामिल हैं.
कुछ कारणों से केंद्र से राशि नहीं मिली, लेकिन अब राज्य सरकार ने इस शीर्ष को राज्य योजना में शामिल कर लिया है. बजट बन रहा है. जल्द ही आवंटन भेज दिया जायेगा.
डॉ सुमंत मिश्र
निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें