रांची: रांची नगर निगम के लिए हरमू नदी की मापी चुनौती साबित हो रही है. मूल नक्शा नहीं रहने से अमीनों को सेंटर प्वाइंट खोजने में परेशानी हो रही है. स्थिति यह है कि तीन दिन से निगम के अमीन करम चौक के पास ही मापी कर रहे हैं. मंगलवार को भी सेंटर प्वाइंट खोजने में निगम व अंचल के अमीन काफी परेशान रहे. हालांकि, निगम के अभियंताओं ने निगम के नक्शे के आधार पर शाम होते-होते पांच भवन मालिकों को नोटिस थमाया.
70 से 30 फीट तक अतिक्रमण
मंगलवार को मापी में निगम के अभियंताओं ने पांच अतिक्रमणकारियों को चिह्न्ति कर नोटिस जारी किया. जिन्हें नोटिस दिया गया है, उनमें गुलाब प्रसाद ने 30 फीट बाइ 40 फीट, रामाधार प्रसाद ने 32 फीट बाइ 36 फीट, उपेंद्र कुमार ने 63 फीट बाइ 18 फीट, कांति देवी ने 63 फीट बाइ 17 फीट, वकील राय ने 70 फीट बाइ 24 फीट जगह का अतिक्रमण किया है. निगम ने इन सभी अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह में स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है.
हमने नहीं किया कोई अतिक्रमण
नोटिस दिये जाने के दौरान संबंधित लोगों ने कहा कि उनलोगों ने कोई अतिक्रमण किया ही नहीं है.फिर भी निगम नोटिस दे रहा है. इस पर अभियंताओं ने कहा कि वे अपनी जमीन के कागजात दिखायें. हम नोटिस नहीं देंगे. इस पर किसी ने भी अपने कागजात नहीं दिखाये.