Advertisement
वारदात. ढेलाटोली में घेराबंदी के बाद पकड़ा गया डेविड, छापेमारी में हथियार बरामद
रांची: झारखंड ग्राम रक्षा दल के सरगना प्रकाश केरकेट्टा उर्फ अरविंद उर्फ डेविड भगत की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से पुलिस ने एक देसी कारबाइन बरामद की है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालू जंगल में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस के हाथ एक देसी एकनाली बंदूक, एक देसी दो […]
रांची: झारखंड ग्राम रक्षा दल के सरगना प्रकाश केरकेट्टा उर्फ अरविंद उर्फ डेविड भगत की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से पुलिस ने एक देसी कारबाइन बरामद की है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बेड़ो थाना क्षेत्र के नेहालू जंगल में छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस के हाथ एक देसी एकनाली बंदूक, एक देसी दो नाली बंदूक और नौ कारतूस हाथ लगे हैं. पुलिस डेविड के अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
एसएसपी प्रभात कुमार बुधवार को प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि डेविड कोकर ढेला टोली निवासी अपनी मौसी पूनम तिग्गा के घर ठहरा हुआ है. सूचना मिलते ही एएसपी अभियान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम में शामिल सदस्यों ने 27 जनवरी की शाम करीब 6.30 पूनम तिग्गा के घर को घेरा. पुलिस के आने की भनक मिलते ही एक व्यक्ति दीवार फांद हाथ में कारबाइन लेकर भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी में पुलिस ने पूनम तिग्गा के घर की तलाशी ली, लेकिन वहां डेविड का कोई सहयोगी नहीं मिला. एसएसपी ने बताया कि डेविड का कार्य क्षेत्र बेड़ो, लापुंग, इटकी और गुमला जिले का सिसई थाना क्षेत्र है. वह वर्ष 2002 से लेकर अब तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
डेविड के गिरोह में शामिल सदस्य
मिथुन राम ( बेड़ो) सुंदर दास (इटकी), बिहारी टाइगर (गुमला), राशिद मीर (बेड़ो).
छापेमारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी
हर्षपाल सिंह (एएसपी अभियान), सरयू आनंद (सदर थाना प्रभारी) अशोक राम (बेड़ो थानेदार) और पुलिस बल.
विभिन्न थाना में 15 प्राथमिकी
एसएसपी ने बताया कि डेविड के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 15 प्राथमिकी दर्ज है. वह पहले जयनाथ साहू गिरोह के लिए काम करता था. वह एक केस में वर्ष 2010 में जेल गया था, लेकिन 2012 के दिसंबर माह में जमानत पर बाहर निकला था. उसके बाद उसने झारखंड ग्राम रक्षा दल नामक गिरोह बनाया और उसका सरगना बन बैठा. एसएसपी ने बताया कि रवि गोप की हत्या में भी डेविड शामिल था. इसके अलावा हाल में उसने अमित नामक युवक पर भी फायरिंग की थी. यह पूछे जाने पर डेविड रांची किसी घटना को अंजाम देने आया था या गिरोह का विस्तार करने, इस सवाल पर एसएसपी ने कहा कि डेविड सिर्फ अपनी मौसी से मिलने आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement