Advertisement
सदर अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश
रांची: स्वास्थ्य विभाग ने जमशेदपुर, गोड्डा और कोडरमा में सदर अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इन तीनों जगहों पर राशि आवंटन के अभाव में निर्माण कार्य रुका हुआ है. गोड्डा और कोडरमा में भी सदर अस्पतालों का निर्माण कार्य अधूरा है. विभाग ने 2.25 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया […]
रांची: स्वास्थ्य विभाग ने जमशेदपुर, गोड्डा और कोडरमा में सदर अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. इन तीनों जगहों पर राशि आवंटन के अभाव में निर्माण कार्य रुका हुआ है. गोड्डा और कोडरमा में भी सदर अस्पतालों का निर्माण कार्य अधूरा है. विभाग ने 2.25 करोड़ रुपये देने का आदेश दिया है. इन जिलों में सौ बेड के अस्पताल का निर्माण होना है.
सभी जिलों से ब्लड बैंक का प्रस्ताव मांगा गया : स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों में ब्लड बैंक की स्थापना का निर्देश दिया है. इस बाबत सभी सिविल सजर्न को पत्र भेजा गया है. सिविल सजर्नों को ब्लड बैंक की स्थापना के लिए भवन निर्माण, मशीन उपकरण आदि का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. स्थापना में आनेवाले व्यय का आकलन कर एक प्रति कार्यपालक अभियंता को उपलब्ध कराने व दूसरी प्रति विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है.
दुमका मेडिकल कॉलेज की जमीन चयन करेगी कमेटी : दुमका में 500 बेड के मेडिकल कॉलेज की स्थापना होनी है. इसके लिए जमीन चयन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमेटी का गठन किया है. कमेटी में पीएमसीएच धनबाद के प्राचार्य को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक डॉ जेसी दास, आरडीडी दुमका, सिविल सजर्न दुमका व उप समाहर्ता दुमका को सदस्य बनाया गया है. गौरतलब है कि दुमका के डीसी ने मेडिकल कॉलेज के लिए दो स्थलों को चिह्न्ति कर सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है. जिसमें तेलियाचक में 18.37 एकड़ व सिदो-कान्हू विश्वविद्यालय परिसर में 25 एकड़ जमीन का प्रस्ताव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement