Advertisement
37 मामलों का निष्पादन, 33 कैदी रिहा
रांची: गणतंत्र दिवस के मौके पर होटवार जेल में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधान न्यायायुक्त एसएच काजमी, एजेसी एके राय, रजिस्ट्रार लक्ष्मीकांत, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव रजनीकांत पाठक सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे. इस दौरान कैदियों की ओर से आये 37 मामलों की […]
रांची: गणतंत्र दिवस के मौके पर होटवार जेल में जेल अदालत का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधान न्यायायुक्त एसएच काजमी, एजेसी एके राय, रजिस्ट्रार लक्ष्मीकांत, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव रजनीकांत पाठक सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे. इस दौरान कैदियों की ओर से आये 37 मामलों की सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद 33 कैदियों को रिहा किया गया. चार कैदी बाद में रिहा होंगे. 37 मामलों में से 21 रेलवे से जुड़े अपराधों तथा अन्य अपराध से संबंधित थे.
विधिक जागरूकता शिविर: जेल अदालत के बाद विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. इसमें प्रधान न्यायायुक्त एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने कैदियों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी. कैदियों को बताया गया कि जिन मामलों वे सजा काट रहे हैं, यदि उन्होंने निर्धारित सजा की आधी या उससे अधिक अवधि काट ली है, तो उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की जा सकती है. प्रधान न्यायायुक्त ने कहा कि वे उनके मामले में डालसा सचिव के माध्यम से जानकारी लेते रहेंगे. मौके पर जेल अधीक्षक अशोक चौधरी, जेलर नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
कैदियों को सर्टिफिकेट
जेल में हुए कार्यक्रम में 17 ऐसे कैदियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया जिन्होंने जेल में रह कर पढ़ाई की और मैट्रिक व इंटर की परीक्षा पास की. आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स को सफलता पूर्वक करनेवाले कैदियों को भी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.
इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement