Advertisement
राज्य को बनाना है भ्रष्टाचार मुक्त: डॉ सैयद अहमद
रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा है कि वे ऐसे झारखंड राज्य की परिकल्पना करते हैं, जो गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा व भ्रष्टाचार से मुक्त हो. इस परिकल्पना को साकार करने में राज्य की जनता को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी, ताकि भारत के अन्य विकसित राज्यों के बीच अपनी पहचान बना सके. राज्यपाल 26 जनवरी […]
रांची: राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने कहा है कि वे ऐसे झारखंड राज्य की परिकल्पना करते हैं, जो गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा व भ्रष्टाचार से मुक्त हो. इस परिकल्पना को साकार करने में राज्य की जनता को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी, ताकि भारत के अन्य विकसित राज्यों के बीच अपनी पहचान बना सके. राज्यपाल 26 जनवरी को मोरहाबादी में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में झंडोत्ताेलन करने के बाद बोल रहे थे.
राज्यपाल ने कहा : भारत में सबसे अधिक कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. इन सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए झारखंड में भी इसे कारगर बनाना होगा, ताकि सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ जनता को मिल सके. उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कों का निर्माण और उनका विकास किसी भी प्रदेश की तरक्की का आईना होता है. इस वर्ष अब तक 565 किलोमीटर सड़कों व 11 पुलों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 1470 किलोमीटर सड़क व 17 पुलों के निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं. बाह्य संपोषित योजना के तहत एशियन विकास बैंक के सहयोग से सौ पथ व चाईबासा, खूंटी, लोहरदगा, गिरिडीह, गोड्डा एवं पाकुड़ शहरों के लिए बाईपास का पुनरुद्धार, चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य को शीघ्र शुरू किया जायेगा.
राज्यपाल ने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से एनटीपीसी द्वारा नयी ऊर्जा उत्पादन इकाई का निर्माण कराया जायेगा. डीवीसी कमांड एरिया में विद्युत आपूर्ति में बढ़ोतरी की जा रही है, जिससे रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, गढ़वा, गिरिडीह, धनबाद व बोकारो को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करायी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के विस्तार के लिए शिक्षण संस्थान खोले जा रहे हैं. तकनीकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. झारखंड को टेक्निकल एजुकेशन हब बनाने की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं. रांची शहर के यातायात को सुगम बनाने व बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. रांची सहित छह बड़े शहर धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो स्टील सिटी, देवघर व दुमका को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा.
राज्यपाल ने कहा कि आतंकवाद व उग्रवाद राष्ट्र व राज्य के विकास में बड़ी चुनौती है. भटके युवाओं से उन्होंने हिंसा छोड़ मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की. राज्य में वामपंथी उग्रवाद की समस्या से निबटने के लिए राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ अभियान के साथ-साथ विकास कार्य में शामिल हो रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर सड़कों का जाल बिछाया जायेगा. स्थानीय लोगों की मदद से सभी छोटी-बड़ी सड़कें बनायी जायेंगी. राज्य में कृषि को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करना है. उन्होंने कहा कि देश के महान नेताओं ने बेहतर, सशक्त व समृद्ध राष्ट्र के निर्माण का जो सपना देखा था, उसे पूरा करने में हम कहां तक कामयाब हुए हैं, यह हमें देखना होगा. समारोह में राज्यपाल ने सेना, अर्धसैनिक बल, पुलिस, सीआरपीएफ, जैप आदि के जवानों द्वारा की गयी परेड की सलामी ली. इस अवसर पर कैबिनेट सह गृह सचिव एनएन पांडेय, प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल, उपायुक्त विनय कुमार चौबे सहित सेना, पुलिस, वरीय प्रशासनिक अधिकारी आदि उपस्थित थे.
पेयजल व स्वच्छता विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार
मुख्य समारोह में 16 विभागों द्वारा अपनी योजनाओं व शक्ति से संबंधित झांकियां निकाली गयीं. इनमें पेयजल व स्वच्छता विभाग को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को द्वितीय व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को तृतीय पुरस्कार मिला. समारोह में सबसे पहले पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा झांकी निकाली गयी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा पेयजलापूर्ति की योजनाएं,पंप हाउस, सौर ऊर्जा से पानी की आपूर्ति, शौचालय आदि की झांकी प्रस्तुत की गयी थी. झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा चरखे, करघे, खादी उत्पाद, आधुनिक रेडिमेड गारमेंट्स (जोहार शर्ट) व ग्रामोद्योगी सामान बनाते हुए जीवंत प्रदर्शनी तथा गांधी जी के प्रिय भजन पर भाव नाट्य प्रदर्शित किया गया था. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (पीआरडी) द्वारा झारखंड के जनजातीय आभूषण की थीम पर झांकी निकाली गयी थी. समारोह स्थल पर काफी संख्या में आम लोग भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement