24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने दुमका में फहराया तिरंगा, कहा अनुसूचित जनजाति विकास पर्षद का होगा गठन

दुमका: उप-राजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण किया. अभिभाषण में उन्होंने घोषणा की, कि आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए ट्राइबल डेवलपमेंट काउंसिल अर्थात अनुसूचित जनजाति विकास पर्षद का गठन होगा. इसमें प्रशासनिक अधिकारी, विधायक, जिले के बुद्धिजीवी को शामिल किया जायेगा, […]

दुमका: उप-राजधानी दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण किया. अभिभाषण में उन्होंने घोषणा की, कि आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए ट्राइबल डेवलपमेंट काउंसिल अर्थात अनुसूचित जनजाति विकास पर्षद का गठन होगा. इसमें प्रशासनिक अधिकारी, विधायक, जिले के बुद्धिजीवी को शामिल किया जायेगा, ताकि अनुसूचित क्षेत्रों के विकास के लिए जिला स्तर पर योजना बनायी जा सके.
सीएम ने कहा: सरकार क्षेत्रीय तथा सामाजिक असंतुलन को दूर करना चाहती है. हमें दलित, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग व अल्पसंख्यकों के विकास की यात्र में भागीदार बनाना है. इसके लिए झारखंड विकास पर्षद का गठन होगा. प्रखंड स्तर पर मुख्यमंत्री समेकित समाधान केंद्र काम करेगा, जहां से जनता की सभी सुविधाएं एक ही कार्यालय से सरलतापूर्वक मिल सकेंगी.
बनेगी समग्र स्वास्थ्य नीति: सीएम ने घोषणा की है कि सरकार एक समग्र स्वास्थ्य नीति बनायेगी, जिसका लक्ष्य होगा-सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना. डॉक्टरों के रिक्त पद पर शीघ्र बहाली की जायेगी. एम्स के निर्माण के बाद उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाओं के लिए मरीजों को बाहर नहीं ले जाना होगा.
सड़कें होगी दुरुस्त: सीएम ने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. झारखंड स्टेट रोड प्रोजेक्ट-2 से एक सौ पथों की मरम्मत शीघ्र शुरू की जायेगी.
अटल ज्योति योजना होगी शुरू: एनटीपीसी पतरातू में नयी ऊर्जा उत्पादन इकाई का निर्माण किया जायेगा. गांवों को बिजली से जोड़ने के लिए अटल ज्योति योजना के तहत अगले वित्तय वर्ष में 2015-16 के सभी विधानसभा के 25 गांवों को विद्युतिकृत किया जायेगा. इन गांवों में 100 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें