Advertisement
देशमुख, मुरारीलाल मीणा समेत 20 को पदक
नौ लोगों को मिलेगा वीरता पुरस्कार रांची : भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एडीजी सह विशेष सचिव सहित 20 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. एक अधिकारी को विशिष्ठ सेवा (डिसटिंग्विश सर्विस) के लिए, 10 को सराहनीय सेवा (मेरिटोरियस सर्विस) के लिए और नौ को वीरता (गैलेंट्री)के लिए मेडल देने […]
नौ लोगों को मिलेगा वीरता पुरस्कार
रांची : भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर एडीजी सह विशेष सचिव सहित 20 पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. एक अधिकारी को विशिष्ठ सेवा (डिसटिंग्विश सर्विस) के लिए, 10 को सराहनीय सेवा (मेरिटोरियस सर्विस) के लिए और नौ को वीरता (गैलेंट्री)के लिए मेडल देने की घोषणा की गयी है.
डिसटिंग्विश सर्विस के लिए मेडल
वीएच देशमुख एडीजी सह विशेष सचिव,गृह
मेरिटोरियस सर्विस के लिए
मुरारी लाल मीणा आइजी, ऑपरेशन
राजा राम प्रसाद एडिशनल एसपी, धनबाद
राम चंद्र राम डीएसपी, कंट्रोल रूम , धनबाद
अमीर तांती सब इंस्पेक्टर,पुलिस मुख्यालय
मकसूदन उरांव सब इंस्पेक्टर,स्पेशल ब्रांच,मुख्यालय
राजेंद्र पाठक हवलदार,जैप-6, जमशेदपुर
नवीन कुमार श्रेत्री हवलदार,जैप-1,रांची
पंकज राय हवलदार,जैप-1,रांची
पीयर उरांव हवलदार,जिला पुलिस,रांची
सुनील कुमार सिंह सिपाही,स्पेशल ब्रांच,रांची
इन्हें मिलेगा गैलेंट्री अवार्ड
हरि प्रसाद शाह सब इंस्पेक्टर
रामानंद पासवान एएसआइ
आनंद किशोर सिपाही
अश्विनी कुमार सिन्हा एसडीपीओ
प्रवीण कुमार झा सिपाही
बिंदेश्वर प्रसाद महतो सब इंस्पेक्टर
अनिमेश कुमार गुप्ता सब इंस्पेक्टर
राम दयाल मुंडा सब इंस्पेक्टर
आशीष कुमार चौधरी एएसआइ
209 कोबरा बटालियन के पांच को गेलेंट्री मेडल
गणतंत्र दिवस के मौके पर 209 कोबरा बटालियन के पांच जवानों को राष्ट्रपति पुलिस पदक फॉर गेलेंट्री सर्विस मेडल देने का निर्णय लिया गया है. जिन लोगों को मेडल के लिए चयनित किया गया है, उनमें सिपाही पद्म कुमार, सिपाही रवींद्र भास्कर, इंस्पेक्टर ज्योति प्रकाश राजवंशी, सहायक कमांडेंट अमित शर्मा व सब- इंस्पेक्टर प्रभात कुमार पंकज शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement