Advertisement
अब मौलवी को भी पुलिस में नौकरी
रांची : राज्य में अब मान्यता प्राप्त मदरसों और संस्कृत विद्यालयों से परीक्षा पास करनेवालों को भी पुलिस में नौकरी मिलेगी. पहले सिर्फ मैट्रिक पास करनेवालों को ही पुलिस में नौकरी देने का प्रावधान था. सरकार ने अब इसमें इस संस्कृत विद्यालयों और मदरसों से पढ़नेवालों को भी नौकरी देने का फैसला किया है. राज्य […]
रांची : राज्य में अब मान्यता प्राप्त मदरसों और संस्कृत विद्यालयों से परीक्षा पास करनेवालों को भी पुलिस में नौकरी मिलेगी. पहले सिर्फ मैट्रिक पास करनेवालों को ही पुलिस में नौकरी देने का प्रावधान था.
सरकार ने अब इसमें इस संस्कृत विद्यालयों और मदरसों से पढ़नेवालों को भी नौकरी देने का फैसला किया है. राज्य के कार्मिक विभाग ने इसका विरोध किया था. कार्मिक विभाग की राय थी कि पुलिस नियुक्ति नियमावली में मैट्रिक के समकक्ष शब्द जोड़ने पर मदरसों और संस्कृत विद्यालय से परीक्षा पास करनेवाले की भी पुलिस में नियुक्ति हो सकेगी.
हालांकि सरकार में अभी 10वी के समकक्ष योग्यता पर संशय की स्थिति है. साथ ही वैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र जो पूर्व में राज्य सरकार में मान्य थे, उस पर अभी अनिर्णय की स्थिति है. कार्मिक विभाग की राय के बाद सरकार ने विधि विभाग से राय मांगी. विधि विभाग ने कहा है कि इस मामले में कार्मिक विभाग की राय विधि सम्मत और न्यायोचित नहीं है.
राज्य सरकार ने मदरसों और संस्कृत विद्यालयों को मान्यता दी है. ऐसी स्थिति में उर्दू और संस्कृत से पढ़नेवालों को पुलिस में नौकरी का मौका नहीं देना न्यायोचित और विधि सम्मत नहीं होगा. सरकार ने विचार विमर्श के बाद विधि विभाग की राय को सही मानते हुए पुलिस नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement