रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित कडरू ओवरब्रिज के पास सोमवार को बाइक पर सवार दो अपराधी एक महिला आरती प्रधान के पास से 2.85 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये. घटना दिन के करीब 11.30 बजे की है. इस संबंध में भुक्तभोगी महिला के बयान पर चुटिया थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर, पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. देर रात तक अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया था.
काली बाइक पर थे अपराधी
जानकारी के अनुसार, चुटिया कृष्णापुरी निवासी अशोक प्रधान की पत्नी आरती प्रधान (40 वर्ष) अशोकनगर स्थित एसबीआइ शाखा से 2.85 लाख रुपये की निकासी कर कृष्णापुरी लौट रही थीं. इसी बीच बारिश होने लगी. आरती कडरू के समीप अपनी स्कूटी खड़ी कर रेन कोट पहनने लगीं और रुपये से भरे बैग को उन्होंने स्कूटी के पांवदानी के पास रख दिया. उसी वक्त काले रंग की बाइक से दो अपराधी वहां पहुंचे और बैग लेकर फरार हो गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक चला रहा युवक हेलमेट पहने हुए था. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी अरगोड़ा चौक की ओर भाग गये. बताया जाता है कि आरती प्रधान के पति ठेकेदार हैं. उनकी पत्नी लेबर पेमेंट के लिए पैसे निकालने गयी थीं. घटना की सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.