Advertisement
लड़कियां बेचनेवाली गिरफ्तार
रांची : तीन लड़कियों को हरियाणा में बेचनेवाली मुरहू की मलिनता देवी उर्फ महिमा देवी को खूंटी थाना प्रभारी आराधना सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ खूंटी थाना में 22 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पूछताछ के दौरान मलिनता देवी (पति प्रवीण महतो, ग्राम कोडाकेल) ने स्वीकार किया कि उसने जम्मूतवी […]
रांची : तीन लड़कियों को हरियाणा में बेचनेवाली मुरहू की मलिनता देवी उर्फ महिमा देवी को खूंटी थाना प्रभारी आराधना सिंह ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ खूंटी थाना में 22 जनवरी को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
पूछताछ के दौरान मलिनता देवी (पति प्रवीण महतो, ग्राम कोडाकेल) ने स्वीकार किया कि उसने जम्मूतवी एक्सप्रेस से तीन लड़कियों को करनाल, हरियाणा ले जा कर उन्हें बेचा है. तीनों लड़कियों को क्रमश: 20 हजार, 50 हजार व 80 हजार रुपये में महावीर नामक व्यक्ति को बेचा गया है. इसका पैसा मलिनता के मुरहू के स्टेट बैंक खाते में भी आ गया है.
यह मामला तब प्रकाश में आया, जब दीया सेवा संस्थान ने मुरहू में 20 जनवरी को मिसिंग चिल्ड्रेन हेल्पलाइन अभियान चलाया. वहां एक महिला ने संस्थान के प्रोग्राम ऑफिसर बैजनाथ कुमार को अपनी बेटी की पांच जनवरी से गुमशुदगी की जानकारी दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement