Advertisement
जेल चौक में ऑटो से लगता है जाम
जाम से कब मिलेगी राहत. ऑटो चालकों पर कोई नियंत्रण नहीं रांची : जेल चौक पर ऑटो के कारण दिन भर जाम लगा रहता है. इस चौक पर बरियातू से बूटी मोड़ जानेवाले ऑटो चालकों ने स्टैंड बना लिया है. दोनों ओर ऑटो लगे रहने से बरियातू रोड से आनेवाले व मेन रोड से बरियातू […]
जाम से कब मिलेगी राहत. ऑटो चालकों पर कोई नियंत्रण नहीं
रांची : जेल चौक पर ऑटो के कारण दिन भर जाम लगा रहता है. इस चौक पर बरियातू से बूटी मोड़ जानेवाले ऑटो चालकों ने स्टैंड बना लिया है.
दोनों ओर ऑटो लगे रहने से बरियातू रोड से आनेवाले व मेन रोड से बरियातू की ओर जानेवाले वाहन चालकों को परेशानी होती है. उनके ऑटो में कोई खरोंच भी आती है तो सभी गोलबंद होकर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं.
जेल चौक मोड़ (वीमेंस कॉलेज जानेवाले रास्ते में) पर दोनों ओर ऑटो व धुर्वा जाने के लिए सिटी बस लगी रहती है. साइंस ब्लॉक के आगे इस्ट जेल रोड (प्लाजा सिनेमा ) की ओर जाने वाले रास्ते में तीन मुहानी पर भी अवैध ऑटो स्टैंड बना दिया गया है.जेल चौक पर एक ट्रैफिक सिपाही तैनात रहता है.
वह ट्रैफिक नियंत्रण में सफल नहीं होता. अकेले रहने के कारण वह पोस्ट छोड़ कर नहीं जा पाता. इसका लाभ ऑटो वाले उठाते हैं.
कॉलेज आवर में होती है काफी भीड़
कॉलेज खुला रहने पर वीमेंस कॉलेज के साइंस ब्लॉक में काफी भीड़ होती है. ऑटो वाले साइंस ब्लॉक के सामने जान बूझ कर ऑटो लगा कर सवारी उतारने व चढ़ाने लगते हैं. इससे जाम लगता है. कॉलेज के पास लगे ठेला व लेडीज उपयोग की सामग्री बेचने वालों के कारण भी जाम लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement