रांची: वाम दलों व विभिन्न संगठनों की ओर से झारखंड बंद की पूर्व संध्या पर रविवार को मशाल जुलूस निकाला गया, जो डेली मार्केट चौक से शुरू होकर अलबर्ट एक्का चौक तक गया.
फिर जुलूस सभा में तब्दील हो गया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केरेडारी पुलिस फायरिंग का विरोध किया. साथ ही दोषियों पर हत्या का मामला दर्ज करने व पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की. वाम दलों ने आम लोगों से सोमवार के झारखंड बंद को सफल बनाने का आह्वान किया.
मशाल जुलूस में भाकपा, माकपा, भाकपा (माले), झारखंड दिशोम पार्टी, फॉरवर्ड ब्लॉक सहित विस्थापन व जमीन अधिग्रहण के खिलाफ लड़नेवाले अन्य संगठनों के सदस्य शामिल हुए. जुलूस का नेतृत्व केडी सिंह, छत्रपति शाही मुंडा, प्रकाश विप्लव, शिवा कच्छप, राजेंद्र कांत महतो, अजय कुमार सिंह, महेश तिग्गा, धीरू उरांव, अरुण प्रधान, दामोदर तुरी आदि ने किया.