रांची: कन्हाई चटर्जी और चारु मजूमदार के शहादत दिवस को लेकर नक्सलियों की ओर से 28 जुलाई को आहूत झारखंड बंद का रविवार को मिलाजुला असर देखा गया.
गढ़वा, लातेहार, पलामू, चतरा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, सिमडेगा, हजारीबाग, बोकारो, रामगढ़ और जमशेदपुर में असरदार रहा. इस दौरान लंबी दूरी की गाड़ियां नहीं चलीं. सूचना के मुताबिक पूरे राज्य में करीब तीन हजार बसों का परिचालन ठप रहा. वहीं सड़कों पर लंबी दूरी के करीब पांच हजार ट्रक खड़े रहे.
बंद के कारण दूसरे राज्यों से भी झारखंड में वाहनों का प्रवेश नहीं हो पाया. इधर, झारखंड के ग्रामीण इलाकों में बंद के कारण साप्ताहिक हाट में व्यापारी नहीं पहुंच सके . इधर, पुलिस की गश्त तेज रही.