रांची: राज्य में मनरेगा की स्थिति के सर्वेक्षण के बाद यह मामला सामने आया कि वर्ष 2007-12 के दौरान 13 हजार परिवारों को मांगे जाने के बावजूद 100 दिनों का रोजगार नहीं मिला. उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया गया. एजी ने छह नमूना जांच में यह पाया.
जांच के दौरान पाया गया कि 29.88 लाख परिवारों को रोजगार दिया गया, जबकि 30.01 लाख परिवारों ने रोजगार की मांग की थी. वहीं योग्य निबंधित परिवारों में से एक से तीन प्रतिशत परिवारों को 2007-12 की अवधि में 100 दिनों का रोजगार मुहैया कराया गया है.