13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली मार कर युवक की हत्या

खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र में 27 जुलाई की रात गोवा बलंगा गांव में सादो मुंडा (35) की गोली मार कर हत्या क र दी गयी. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में बताया गया कि सादो मुंडा 27 जुलाई की रात करीब आठ बजे अपने घर पर […]

खूंटी: मुरहू थाना क्षेत्र में 27 जुलाई की रात गोवा बलंगा गांव में सादो मुंडा (35) की गोली मार कर हत्या क र दी गयी. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में बताया गया कि सादो मुंडा 27 जुलाई की रात करीब आठ बजे अपने घर पर था. इसी क्रम में सात-आठ की संख्या में हथियारबंद लोग वहां पहुंचे और अगवा कर उसे ले गये.

परिजन भय के कारण रात भर खामोश रहे. सुबह सादो की तलाश शुरू की गयी. इसी क्रम में घर से बाहर कुछ दूर एक सुनसान पर उसकी लाश पड़ी मिली. सूचना मिलने पर एसडीपीओ अश्विनी सिन्हा व थानेदार प्रवीण झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेजा.

इधर, मुरहू में इन दिनों नक्सली एवं उग्रवादी के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. ऐसे में चर्चा है कि युवक की हत्या भी इसी की एक कड़ी है. लेकिन पुलिस का मानना है कि इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. हत्या किसने और किस उद्देश्य से की है, इसका पता लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें