12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोरोना के 29 मामले, विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग

चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस अब भारत में पैर पसारना शुरू कर दिया है. यहां बुधवार को इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी. इनमें से 13 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं.

नयी दिल्ली : चीन में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस अब भारत में पैर पसारना शुरू कर दिया है. यहां बुधवार को इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गयी. इनमें से 13 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं. 13 भारतीयों में से तीन को पहले ही इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी थी. तीनों मामला केरल का है. कोरोना से निबटने के लिए देश अलर्ट मोड में आ गया है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जहां समीक्षा बैठक की, वहीं प्रधानमंत्री खुद इस मामले को देख रहे हैं. हर्षवर्धन ने देश में कोरोना के 28 मामलों की पुष्टि की है. वहीं, देर शाम गुरुग्राम में पेटीएम कंपनी का कर्मचारी भी इससे पीड़ित मिला. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और यात्रियों की स्क्रीनिंग की जायेगी. पहले, 12 देशों के यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी. वहीं, विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेशों में 17 भारतीय संक्रमित हैं.

इनमें से जापान के क्रूज से 16 जबकि यूएइ में एक भारतीय है. इटली से भारत घूमने आये 26 लोगों में से 16 में कोरोना की पुष्टि हुई है. इन्हें घुमाने वाला ड्राइवर भी वायरस से संक्रमित है. हर्षवर्धन ने बताया कि इन सभी लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. एक इतालवी पर्यटक की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित है. इटली के 26 पर्यटकों का दल राजस्थान के छह जिलों में आठ दिन तक घूमा है. इस दौरान छह होटलों में ठहरा है.

इसके बाद इन सभी होटलों को सील कर दिया है. इटली के 16 पर्यटक 215 लोगों के संपर्क में आये हैं, जिनमें से 93 के नमूने लिये गये हैं. वहीं, कोरोना से संक्रमित दिल्ली के व्यक्ति के संपर्क में 88 लोग आये हैं. इनकी भी जांच की जायेगी. इधर, गुरुग्राम में पेटीएम के एक कर्मचारी को जांच में कोरोना से संक्रमित पाया गया है. वह हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था.

देश में कहां कितने मामले

राजस्थान17

( 16 इटली के, 1 भारतीय)

दिल्ली01

तेलंगाना01

आगरा06

(दिल्लीवाले के रिश्तेदार)

केरल03

(जो ठीक हो गये)

गुरुग्राम01

(पेटीएम कर्मी)

एहतियात

5,89,000 लोगों की जांच देश के 21 एयरपोर्ट पर की गयी है

10 लाख से ज्यादा लोगों की जांच नेपाल समेत अन्य सीमा पर हुई

27 हजार लोग सामुदायिक निगरानी में हैं. 3000 से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं

मास्क लगा संसद पहुंचीं सांसद : बजट सत्र के दौरान संसद में भी कोरोना का असर देखने को मिला. महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा संसद में मास्क लगाकर पहुंचीं.

पीएम नहीं करेंगे होली मिलन : दुनियाभर के विशेषज्ञों ने कोविड-19 कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने वाले कार्यक्रमों को कम करने की सलाह दी है. इसलिए इस साल मैंने किसी भी ‘होली मिलन’ समारोह में न जाने का फैसला किया है.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

राष्ट्रपति भवन में भी इस बार होली मिलन समारोह नहीं होगा

दिल्ली-एनसीआर में तीन स्कूल बंद, दो ने छुट्टी घोषित की

मप्र : इटली से आये नौ पर्यटकों समेत 10 कोरोना के संदिग्ध

सीबीएसइ की परीक्षा में मास्क सैनिटाइजर लेकर जा सकते हैं छात्र

रांची के नवदंपती सहित चार का ब्लड सैंपल कोलकाता भेजा गया : रांची : कोराेना वायरस को लेकर राज्य में भी अलर्ट जारी है. चीन व विदेश से आनेवाले लोगों पर एयरपोर्ट में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. चीन, बहरीन व इंडोनेशिया से आये चार लोगों का ब्लड सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड इंटेरिक डिजीज (एनसीआइइडी ) जांच के लिए भेजे गये हैं. जिन लोगों को ब्लड सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है, उसमें राजधानी का एक नवदंपती भी शामिल है. उनके अलावा धनबाद व पलामू के एक-एक व्यक्ति का ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट 40 से 72 घंटे में आने की उम्मीद है. रिम्स के माइक्रोबॉयोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार का कहना है कि ब्लड सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना वायरस की पुष्टि होगी.

रिम्स में कोराेना की तैयारी को लेकर आपातकालीन बैठक आयोजित की गयी है. इसमें बचाव के सभी सामान मंगाने का फैसला लिया गया है. इधर, रिम्स में बुधवार को सुबह से ही चीन व विदेश से अानेवाले लोगों के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचने पर हड़कंप मचा हुआ था. वार्ड में पूरी तैयारी की गयी थी. माइक्रोबॉयोलॉजी द्वारा डॉक्टर व नर्स को कोरोना संक्रमण से बचाव वाला मास्क उपलब्ध कराया गया था.

चारों लोगों का वार्ड में भर्ती कर सैंपल लिया गया. हालांकि, रांची के दंपती व धनबाद के व्यक्ति सैंपल देने के बाद स्वेच्छा से घर चले गये. डॉक्टरों ने जाते वक्त दंपती व धनबाद के व्यक्ति को घर पर भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है. समस्या बढ़ने पर रिम्स आने के लिए कहा गया है. वहीं, पलामू का रहने वाला व्यक्ति रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है.

छुट्टी मनाने इंडोनेशिया गया था नवदंपती

रांची के रहनेवाला नवदंपती छुट्टी बिताने के लिए इंडोनेशिया गया था. एक मार्च को महिला के शरीर में दर्द, सर्दी व खांसी के लक्षण दिखे. वहीं, पुरुष को भी सर्दी व खांसी की शिकायत है. बुधवार को सुबह रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग को इसकी सूचना दी गयी. वहां, प्रारंभिक जांच के बाद रिम्स भेज दिया गया.

कोरोना को लेकर आइसोलेशन में अलग किये गये पांच बेड

कोरोना को लेकर रिम्स के आइसोलेशन वार्ड को तैयार किया गया है. आइसोलेशन वार्ड में चीन व विदेश से आनेवाले लोगों को भर्ती कर ब्लड सैंपल लेने व पुष्टि होने पर भर्ती कर इलाज करने की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए पांच बेड अलग से तैयार किया गया है.

चीन व विदेश से चार लोग आये थे, जिनका ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है. एहतियात के तौर पर जांच के लिए सैंपल भेजा गया है, इसलिए पुष्टि नहीं होने तक उनको संदिग्ध भी नहीं कहा जा सकता है. तैयारी की जा रही है. हम पूरी तरह तैयार हैं.

डॉ विवेक कश्यप, अधीक्षक, रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें