17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लागू हो स्थानीय नीति : प्रदीप यादव

रांची: झारखंड विकास मोरचा ने सरकार से स्थानीय नीति लागू करने और नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन 23 जनवरी को सभी जिला मुख्यालय में धरना देने का कार्यक्रम बनाया है. इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेता सह विधायक प्रदीप यादव […]

रांची: झारखंड विकास मोरचा ने सरकार से स्थानीय नीति लागू करने और नौकरियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन 23 जनवरी को सभी जिला मुख्यालय में धरना देने का कार्यक्रम बनाया है. इस संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेता सह विधायक प्रदीप यादव ने पत्रकारों को बताया कि पांच सूत्री मांगों को लेकर जिला स्तरीय धरना कार्यक्रम तय किया गया है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य सरकार के विभिन्न महकमों में रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया से पहले स्थानीय नीति घोषित की जाये.
उन्होंने कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग के पद झारखंडियों के लिए आरक्षित किया जाये. इसके लिए मुख्यमंत्री संविधान के अनुच्छेद 16 के खंड तीन के तहत केंद्र को प्रस्ताव भेज कर कानून बनाये. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर 2014 को भूमि अधिग्रहण का जो संशोधन अध्यादेश जारी किया है, वह काला कानून है. इसमें पूर्व की नीति में भारी बदलाव किया गया है. नया अध्यादेश आदिवासी और दलित विरोधी है. श्री यादव ने राज्य भर में खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को भी लागू करने की मांग की है. धान की खरीदारी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 21 सौ रुपये से बढ़ा कर 25 सौ करने की भी मांग की. उन्होंने बालू घाट की वर्तमान नीलामी की प्रक्रिया को वापस लेते हुए इसे पंचायतों को देने की बातें भी कही.
भाजपा दे रही है धन और पद का प्रलोभन
विधायक प्रदीप यादव ने सत्तारूढ़ दल भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी झाविमो में तोड़-फोड़ करने की जुगत कर रही है. झाविमो विधायकों को पांच-पांच करोड़ रुपये और मंत्री पद तक का ऑफर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा की यह कोशिश सफल नहीं होगी.
शिक्षक नियुक्ति में बाहरी छात्र हो रहे सफल
प्रदीप यादव ने शिक्षक बहाली नियमावली-2012 में भी संशोधन करने की मांग की. उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा के समय शिक्षक बहाली की नियमावली बनी थी, जिसे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने लागू किया था. इसमें टेट पास करनेवाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता नहीं दी गयी है. मेधा सूची के निर्माण में झारखंडी छात्र-छात्रओं को भी इससे वंचित रखा गया है. नतीजन झारखंड को छोड़ बिहार, उत्तरप्रदेश, ओड़िशा और बंगाल के छात्र मेधा सूची में स्थान बनाने में सफल हो रहे हैं. श्री यादव ने दावा किया कि पलामू जिले में शिक्षकों के 375 अनारक्षित पद हैं, पर मेधा सूची में 204 छात्र बिहार, यूपी और अन्य जिलों के हैं. इसी तरह लातेहार में 50 में से 43, गोड्डा में 201 में से 90, दुमका में 209 में से 103 पदों पर बाहरी छात्र-छात्रओं को जगह मिली.
रांची में धरना देंगे बाबूलाल और नवीन
धरना कार्यक्रम के दौरान पार्टी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी रांची के धरना में शामिल होंगे. उनके साथ विधायक नवीन जायसवाल रहेंगे. धनबाद में विधायक अमर बाउरी और वरिष्ठ नेता डॉ शबा अहमद, दुमका जिले में विधायक प्रदीप यादव, चतरा जिले में विधायक गणोश गंझू, लातेहार में विधायक प्रकाश राम, डालटनगंज में विधायक आलोक चौरसिया, देवघर में विधायक रणधीर सिंह और हजारीबाग में विधायक जानकी यादव धरना कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें