परिजनों को सूचना मिली कि रेलवे ट्रेक के समीप एक युवक का शव पड़ा है. परिजनों ने वहां पहुंच कर शव की शिनाख्त की. बाद में डॉग स्क्वाइड की टीम भी पहुंची, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. हत्या पत्थर से सिर कुचल कर व टांगी से हमला कर की गयी है. वहीं पेट में गोली भी मारी गयी है. पुलिस इसे आपसी रंजिश या प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है.
Advertisement
सीठियो के युवक की कर्रा में हत्या
खूंटी/रांची: कर्रा थाना क्षेत्र में 19 जनवरी की रात अपराधियों ने धुर्वा के सीठियो निवासी अब्दुल हफीस अंसारी (27 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मंगलवार को तोरपा के एसडीपीओ अनुदीप सिंह एवं कर्रा थानेदार हरिदेव प्रसाद घटनास्थल काटमकुकू महुआटोली स्थित रेलवे ट्रेक के समीप पहुंचे. वहां शव को बरामद […]
खूंटी/रांची: कर्रा थाना क्षेत्र में 19 जनवरी की रात अपराधियों ने धुर्वा के सीठियो निवासी अब्दुल हफीस अंसारी (27 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर मंगलवार को तोरपा के एसडीपीओ अनुदीप सिंह एवं कर्रा थानेदार हरिदेव प्रसाद घटनास्थल काटमकुकू महुआटोली स्थित रेलवे ट्रेक के समीप पहुंचे.
वहां शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया. हत्या में शामिल अपराधियों की तलाशी में छापेमारी की जा रही है. बताया जाता है कि अब्दुल हाफीज 19 जनवरी को अपने एक दोस्त की बाइक लेकर कर्रा जाने की बात कह कर निकला था. रात को वापस नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोजबीन करते कर्रा पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement